Posts

चोर बताये गये युवक की मत्यु, पांच गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। दिनांक 09.09.2020 को मनीष कुमार पुत्र रामलखन ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो पड़ोस में स्थित अनीता पुत्री सन्तलाल से मिलने उसके घर चोरी से गया था जहाँ अनीता व उसके भाई दीपक कुमार, सुनील कुमार, माँ सीता देवी पत्नी सन्तलाल, रीता पत्नी सुनील द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था तथा रस्सी से बांधकर घर के बाहर खुटे से बांध दिया गया था तथा 112 पर सूचना दी गयी थी कि एक चोर पकड़ा गया है । पीआरबी द्वारा पहुँचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में मृतक मनीष कुमार के भाई अमित कुमार की सूचना पर मु0अ0सं0 147/2020 धारा 147/148/149/120B/302 भा0द0वि0 थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आज दिनांक 10.09.2020 को तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह मय हमराही...

घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल तथा अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ । दिनांक 09.09.2020 श्री राय अनूप कुमार श्रीवास्तव मु0 गुरुटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 09.09.2020 की रात्रि 09.15 बजे घर के पास ही मेरा लड़का कुत्ते को टहला रहा था उसी समय दो मोटर साइकिल पर सवार चार लडको द्वारा मेरे लड़के को अनायास ही जान मारने के नियत से फायर कर दिये । गोली मेरा लड़के के कान के पास से निकल गयी । हमलावर मौके से भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2020 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व उ0नि0 श्री शमशेर यादव, उ0नि0 श्री विजय कुमार शुक्ला तथा उ0नि0 श्री ...

श्री भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस 17 सितम्बर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो-शिवमोहन शिल्पकार

Image
          आजमगढ़।  ‘लास्ट टाक’ से एक औपचारिक बातचीत मे शिवमोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेशश्री भगवान विश्वकर्मा जी एक ऐसे आदिशक्ति हैं जो समूचे विश्व एवं  ब्रह्मांड में पूजे जाते हैं इनके यहां कोई जात है कोई पात है ना कोई धर्म है इनको सभी धर्म के वर्ग के लोग प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को श्री भगवान विश्वकर्मा जी की पूजन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह भली भांति से भारत सरकार के सभी नेतागण एवं अन्य समुदाय के लोग जानते हैं और इसकी चर्चा पर चर्चा करते हैं परंतु खेद है कि संसार के महान शिल्पी श्री भगवान विश्वकर्मा जी के राष्ट्रीय अवकाश को घोषित करने में असमंजस देश की सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को जैसे  बहुत गंभीर विषय हो  इसके प्रति  अनदेखा किया जा रहा है देश में अब तक की जितनी भी सरकारें रहे श्री भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं एक तरह से देखा जाए कि संसार के सभी गरीब वंचित कमजोर वर्गों के आस्था के प्रति यह घोर अन्याय हो रहा है जिसे ...

धोखाधड़ी करने वाला वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                       आजमगढ ।  दिनांक 08.09.2020 को वादी प्रवीण कुमार पुत्र मोतीलाल साकिन फत्तनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि अभियुक्तगण आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद आदि 03 नफर द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके प्रार्थी के परिजनो का फर्जी कूटरचित रेलवे टिकट बनाना व प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में पूछने पर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गाली देने के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/20 धारा 416,418,419,420,467,468,504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।              पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय़ व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रत्नेश कुमार दुबे मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण के घर व स...

कोरोना से ग्रसित उपनिरीक्षक की मौत

Image
               आजमगढ़। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस  श्री राकेश कुमार शुक्ला (PNO NO-840880943) पुत्र श्री शिव शंकर शुक्ला निवासी ग्राम सुभानपुर पोस्ट बिल्हौर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी है | इनकी जन्म तिथि 05.07.1965 है | वर्तमान समय में थाना मुबारकपुर पर बतौर उ0नि0 के पद पर नियुक्त थे | जिन्हे बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर दिनांक 04.09.2020 को पीजीआई (अस्पताल) चक्रपानपुर आजमगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई | इलाज के दौरान आज दिनांक 09.09.2020 को समय 06.30 बजे प्रात: को वीरगति को प्राप्त हुए |  उनके इस असामयिक मृत्यु से पूरा पुलिस परिवार शोक व्यक्त करता है | सभी पुलिस परिवार एवं आमजन से निवेदन है कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें |
Image
                      आजमगढ़।  थाना बरदह पर सूचना  प्राप्त हुई कि बंधवा मन्दिर के पास बेसो नदी में पानी में एक बाडी कपडे से लपेटी दिख रही हैं कि इस सूचना पर एसएचओ मय हमराहियान के थाना से प्रस्थान कर बंधवां मन्दिर के पास बेसो नदी के पुल के पास जाकर देखा गया तो क्रमशः गुलाबी साडी, नीली छीटदार साडी, काली साडी पर हरा फूल बना है। साडी से बाधी हुई एक पटिया में रस्सी से बाधी हुई एक महिला उम्र करीब 20 से 25 वर्ष मृत अवस्था में पायी गयी। जो नीले कलर की जींस / लैगी पहनी है। जिस पर नग की छींट बनी है व ब्लू कलर की कुर्ती पर दोनों वाँह पर कटिंगदार पट्टी बंधी है। जिससे वाँह दिखाई दे रही है। पटिया के साथ रस्सी से बांधी हुई एक महिला की शव है। जो करीब एक- दो दिन या इससे अधिक की है। पटिया की लम्बाई करीब 1.5X4 फिट है। शरीर पर कोई जाहिरा चोट परिलक्षित नहीं हो रहा है। जगह- जगह चमडी पानी के कारण फुलकर छोड दी  है। शव को नदी से निकालकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शव के आस- पास जनता के काफी लोग आये परन्तु शिनाख्त नहीं हो पायी है। ...

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अभिनेत्री का किया समर्थन

Image
               मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर फिल्मोद्योग के कई लोगों ने इसे ‘प्रतिशोध भरा’ और ‘मीडिया द्वारा चलाया जाने वाला मुकदमा’ करार दिया जबकि कईयों  ने इसे कर्म फल और गलत कामों का नतीजा बताया।             सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया के साथ एकजुटता प्रकट की.             स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तीन दिन तक लगातार पूछताछ करने के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और मीडिया भी उन पर लगातार तीखे सवाल उठा रहा है।              सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समे...