आजमगढ़।  थाना बरदह पर सूचना  प्राप्त हुई कि बंधवा मन्दिर के पास बेसो नदी में पानी में एक बाडी कपडे से लपेटी दिख रही हैं कि इस सूचना पर एसएचओ मय हमराहियान के थाना से प्रस्थान कर बंधवां मन्दिर के पास बेसो नदी के पुल के पास जाकर देखा गया तो क्रमशः गुलाबी साडी, नीली छीटदार साडी, काली साडी पर हरा फूल बना है। साडी से बाधी हुई एक पटिया में रस्सी से बाधी हुई एक महिला उम्र करीब 20 से 25 वर्ष मृत अवस्था में पायी गयी। जो नीले कलर की जींस / लैगी पहनी है। जिस पर नग की छींट बनी है व ब्लू कलर की कुर्ती पर दोनों वाँह पर कटिंगदार पट्टी बंधी है। जिससे वाँह दिखाई दे रही है। पटिया के साथ रस्सी से बांधी हुई एक महिला की शव है। जो करीब एक- दो दिन या इससे अधिक की है। पटिया की लम्बाई करीब 1.5X4 फिट है। शरीर पर कोई जाहिरा चोट परिलक्षित नहीं हो रहा है। जगह- जगह चमडी पानी के कारण फुलकर छोड दी  है। शव को नदी से निकालकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शव के आस- पास जनता के काफी लोग आये परन्तु शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव की शिनाख्त/सूचना मिलने पर तत्काल सीयूजी नंबर 9454 40 29


05 पर संपर्क करें ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या