चोर बताये गये युवक की मत्यु, पांच गिरफ्तार


       आजमगढ़। दिनांक 09.09.2020 को मनीष कुमार पुत्र रामलखन ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो पड़ोस में स्थित अनीता पुत्री सन्तलाल से मिलने उसके घर चोरी से गया था जहाँ अनीता व उसके भाई दीपक कुमार, सुनील कुमार, माँ सीता देवी पत्नी सन्तलाल, रीता पत्नी सुनील द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था तथा रस्सी से बांधकर घर के बाहर खुटे से बांध दिया गया था तथा 112 पर सूचना दी गयी थी कि एक चोर पकड़ा गया है । पीआरबी द्वारा पहुँचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में मृतक मनीष कुमार के भाई अमित कुमार की सूचना पर मु0अ0सं0 147/2020 धारा 147/148/149/120B/302 भा0द0वि0 थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आज दिनांक 10.09.2020 को तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र मे कस्बा कप्तानगंज में पर मौजूद थे कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि थाने पर 
            पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2020 धारा 147/148/149/120B/302 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ में नामजद अभियुक्तगण मंदुरी तिराहे पर कही जाने के फिराक में सवारी का इन्तजार कर रहे है। 
                इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान व मय मुखबीर के मंदुरी तिराहे पर पहुँचे तो मुखबीर ने दो पुरूष व तीन महिला जो मंदुरी तिराहे पर खड़ी है के तरफ इशारा कर बताया कि वही पांचो व्यक्ति है जो उक्त मुकदमें में वांछित है। उक्त खड़े व्यक्तियों को पुलिस द्वारा तत्परता व घेराबन्दी कर नाम पता पुछ कर कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है ।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या