श्री भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस 17 सितम्बर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो-शिवमोहन शिल्पकार


        आजमगढ़।  ‘लास्ट टाक’ से एक औपचारिक बातचीत मे शिवमोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेशश्री भगवान विश्वकर्मा जी एक ऐसे आदिशक्ति हैं जो समूचे विश्व एवं  ब्रह्मांड में पूजे जाते हैं इनके यहां कोई जात है कोई पात है ना कोई धर्म है इनको सभी धर्म के वर्ग के लोग प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को श्री भगवान विश्वकर्मा जी की पूजन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह भली भांति से भारत सरकार के सभी नेतागण एवं अन्य समुदाय के लोग जानते हैं और इसकी चर्चा पर चर्चा करते हैं परंतु खेद है कि संसार के महान शिल्पी श्री भगवान विश्वकर्मा जी के राष्ट्रीय अवकाश को घोषित करने में असमंजस देश की सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को जैसे  बहुत गंभीर विषय हो  इसके प्रति  अनदेखा किया जा रहा है देश में अब तक की जितनी भी सरकारें रहे श्री भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं एक तरह से देखा जाए कि संसार के सभी गरीब वंचित कमजोर वर्गों के आस्था के प्रति यह घोर अन्याय हो रहा है जिसे लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अगर 17 सितंबर से पूर्व उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश नहीं घोषित किया गया तो सितंबर माह से ही एक विशाल जन आंदोलन आमजन एवं उन शिल्पी यों के अगुवाई में लड़ी जाएगी जो वंचित वर्ग कमजोर शोषित है हम शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष केंद्र एवं राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द श्री भगवान विश्वकर्मा जी का राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने गौरव प्राप्त करें अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक जन आंदोलन आरंभ किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी!

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या