घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल तथा अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । दिनांक 09.09.2020 श्री राय अनूप कुमार श्रीवास्तव मु0 गुरुटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 09.09.2020 की रात्रि 09.15 बजे घर के पास ही मेरा लड़का कुत्ते को टहला रहा था उसी समय दो मोटर साइकिल पर सवार चार लडको द्वारा मेरे लड़के को अनायास ही जान मारने के नियत से फायर कर दिये । गोली मेरा लड़के के कान के पास से निकल गयी । हमलावर मौके से भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2020 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व उ0नि0 श्री शमशेर यादव, उ0नि0 श्री विजय कुमार शुक्ला तथा उ0नि0 श्री संजय तिवारी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-239/2020 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. अमित उपाध्याय उर्फ बाबा पुत्र डा0 जगदीश उपाध्याय सा0 हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2. अवनीश यादव पुत्र जीयूत बन्धन यादव सा0 रैदोपुर नियर एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 3. क्षितिश उर्फ छोटू पुत्र प्रदीप कपूर सा0 सदावर्ती पुरानी सब्जी मंडी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 4. अनिमेश सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह सा0 रैदोपुर नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को समय 11.30 बजे अठवरिया की मैदान गिरफ्तार किया गया । मौके से घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल तथा अभियुक्त अमित उपाध्याय के पास एक पिस्टल,03 अदद जिन्दा कारतूस,2 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment