रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अभिनेत्री का किया समर्थन
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर फिल्मोद्योग के कई लोगों ने इसे ‘प्रतिशोध भरा’ और ‘मीडिया द्वारा चलाया जाने वाला मुकदमा’ करार दिया जबकि कईयों ने इसे कर्म फल और गलत कामों का नतीजा बताया।
सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया के साथ एकजुटता प्रकट की.
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तीन दिन तक लगातार पूछताछ करने के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और मीडिया भी उन पर लगातार तीखे सवाल उठा रहा है।
सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया के साथ एकजुटता प्रकट की.
हालांकि, इसके अलावा निर्देशक हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा, अलंकृता श्रीवास्तव और लेखिका अतिका चैहान ने रिया की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने नामंजूर कर दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब रिया को न्याय दिलाने की मुहिम भी शुरू हो गई है। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने जस्टिस फॉर रिया कैंपन शुरू किया है। जिसमें रिया के इस ब्लैक टॉप की भी काफी अहमियत है। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इन सभी सेलेब्स को एक ट्वीट के जरिए जवाब दिया है।
रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में शिफ्ट
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को एनसीबी दफ्तर से भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मंगलवार रात निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. रिया को न्यायिक हिरासत की पहली रात एनसीबी के लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी. क्योंकि जेल मैनुअल के अनुसार, सूर्यास्त के बाद जेल में किसी कैदी की एंट्री नहीं होती। रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16ध्20 के तहत गिरफ्तारी हुई है और अब 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी. ये महिलाओं की जेल है जो ब्रिटिश कालीन जेल है।
इस जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, नेवी ऑफिसर के हत्या की आरोपी मारिया सुसाइराज, ड्रग सिंडिकेट चलाने वाली बेबी पाटणकर, शीना बोरा केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी सहित कई साउथ अफ्रीकन ड्रग पेडलर्स महिला आरोपी रह चुकी है. इंद्राणी अब भी इसी जेल में है।
रिया चक्रवर्ती का (जन्म 1 जुलाई 1992) को हुआ है, बंगाली परिवार में हुआ था। 2012 में, रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी ज्ममद क्पअं से की थी। वह इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी और रनरअप बनकर उन्हें संतोष करना पड़ा। उसके बाद वह एमटीवी के कई शोज को होस्ट करती नजर आईं। इसके बाद रिया ने ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। ये वही फिल्म है जिसमें अनुष्का शर्मा नजर आईं थीं। रिया आयुष्मान खुराना के साथ म्यूजिक एलबम ‘ओए हीरिये’ में भी नजर आ चुकी हैं।ख्5,
उन्होंने तेलुगु फिल्म ट्यूनीगा ट्यूनिगा के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की। 2013 में, उन्होंने बॉलीवुड में मेरे डैड की मारुति के साथ जैसलिन के रूप में शुरुआत की। 2014 में, उन्होंने सोनाली केबल में सोनाली का किरदार निभाया।
Comments
Post a Comment