कोरोना से ग्रसित उपनिरीक्षक की मौत
आजमगढ़। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री राकेश कुमार शुक्ला (PNO NO-840880943) पुत्र श्री शिव शंकर शुक्ला निवासी ग्राम सुभानपुर पोस्ट बिल्हौर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी है | इनकी जन्म तिथि 05.07.1965 है | वर्तमान समय में थाना मुबारकपुर पर बतौर उ0नि0 के पद पर नियुक्त थे | जिन्हे बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर दिनांक 04.09.2020 को पीजीआई (अस्पताल) चक्रपानपुर आजमगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई | इलाज के दौरान आज दिनांक 09.09.2020 को समय 06.30 बजे प्रात: को वीरगति को प्राप्त हुए | उनके इस असामयिक मृत्यु से पूरा पुलिस परिवार शोक व्यक्त करता है | सभी पुलिस परिवार एवं आमजन से निवेदन है कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें |
Comments
Post a Comment