आजमगढ़ के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत भी कोरोना से संक्रमित
आजमगढ़। आजमगढ़ केमण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण की जद में आने वाले विजय विश्वास पंत पूर्वांचल के सबसे बड़े अधिकारी हैं। मण्डलायुक्त फिलवक्त होम आइसोलेशन में हैं। मण्डलायुक्त लगातार दौरे और बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। यहां तक कि मंडल के अन्य जिलों में भी दौरा कर रहे थे। 27 अगस्त को कमिश्नर बलिया भी गए थे। यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही सीएचसी रेवती का निरीक्षण किया था। इस दौरान मौजूद रहने वालों को सतर्कता बरतने और खुद की जांच कराने का निर्देश जारी किया गया है। पूर्वांचल में इससे पहले बलिया के सीडीओ आईएएस अधिकारी विपिन जैन भी संक्रमित हो चुके हैं। गाजीपुर के एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश भी संक्रमित हुए थे। लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के बाद वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। गाजीपुर के सीएमओ और दो एसीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अभी दोनों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। भदोही और मऊ के एडीए...