Posts

प्रधान परिवार के हत्या में शामिल दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ़। देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज के पास से पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या के मामले में वांछित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के घोड़सहना गांव में याद रहे 13 अगस्त की शाम प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर गोली मार कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। इसके पूर्व पुलिस घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर अकबालपुर निवासी हीरालाल यादव उर्फ मिठाई लाल व उसके पुत्र तेज कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी संतरी देवी ने आठ लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण एक अभियुक्त लालबहादुर यादव पुत्र अमरनाथ ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। फरार चल रहे अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। देवगांव कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे इनामी अभियुक्त रणजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव व सुरेन्द्र यादव पुत्र फेकू यादव यादव निवासीगण घोड़सहना थाना देवगांव को लालगंज बाईपास से गिरफ्त...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के साथ आधी आबादी ने भी लिया पुलिस से मोर्चा

Image
आधी आबादी ने भी दिखाई अपनी ताकत, कहा पुलिस के बल पर हमें किसी पीड़ित को संवेदना प्रगट करने के नहीं रोका जा सकता  आजमगढ़। एक महिला की जिंदगी उसके सपने, हौसले और जुनून को एक महिला से बेहतर कौन समझ सकता है। वक्त के साथ आधी आबादी के प्रति समाज का नजरिया भी बदला है, पर बंदिशें अभी भी हैं। इन सबके बीच में किस तरह अपना वजूद कायम कर रही, एक अहम सवाल है।         जब आजमगढ़ में तरवां के बांसगांव में मारे गए प्रधान के परिवार वालों से मिलने से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री आरके चौधरी और अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासवान को सर्किट हाऊस में ही रोक लिया गया और सर्किट हाउस पुलिस छावनी तब्दील कर दिया गया तब कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्य के साथ सैकड़ों महिलाएं पुलिस के जवानों से मोर्चा लेने में पिछे नहीं हटती दिखी। आधी आबादी का नेतृत्व कर रही रीता मौर्य ने कहा कि सरकार के जुल्मों सितम के आगे हम अपने कांग्रेसी भाईयों के साथ-साथ जेल जाने को तैयार हैं।...

38 नये कोरोना संक्रमित मरीज होने की पुष्टि-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 20 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम आजमपुर, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम बेनपुर, तहसील सदर, 3-राजस्व ग्राम पठखौली तहसील सदर, 4-मु0 शिवाजी नगर बिलरिया की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम सराय ताजुद्दीन, तहसील सदर, 6-मु0 बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-राजस्व ग्राम गिरधरपुर, तहसील सदर, 8-राजस्व ग्राम नेवादा, तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम किशुनदासपुर, तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम समेंदा, तहसील सदर, 11-राजस्व ग्राम भटौरा, तहसील सदर, 12-मुहल्ला बदरका, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 13-मुहल्ला नरौली, नगर पालिका पर...

तुम जमीन पर जुर्म लिखों हम आसमां पर इंकलाब लिखेंगे-प्रवीण सिंह

Image
          आजमगढ़ में तरवां के बांसगांव में मारे गए प्रधान के परिवार वालों से मिलने से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को रोक लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री आरके चैधरी और अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासवान को सर्किट हाऊस में ही रोक लिया गया और सर्किट हाउस पुलिस छावनी तब्दील कर दिया गया है।          बताते चले कि बासगांव प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की शुक्रवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना से आक्रोशित गांव के लोग बोगरिया में सड़क जाम कर रहे थे। इसी दौरान मची भगदड़ में एक वाहन की चपेट से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया। पुलिस चैकी के पास लोगों ने आगजनी की थी और पुलिस ने हवाई फायरिग की थी।         पोस्टमार्टम के बाद प्रधान का शव आते ही कोहराम मच गया। प्रधान के घर पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग अब भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। परिवार वालें प्रधान के परिवार के एक सदस्य को ...

25-25 हजार रूपये के 02 हत्यारोपी ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ़  । दिनांक 13.08.2020 चुनावी रंजिश को लेकर अभियुक्त दिलीप यादव आदि द्वारा नाऊपुर अकबालपुर के हीरालाल यादव उर्फ मिठाई लाल व उसके पुत्र तेज बहादुर यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी । मृतक हीरा लाल यादव की पत्नी सन्तरी देवी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-171/2020 धारा 147,148,149,302,120बी,34 भादवि बनाम दिलीप यादव पुत्र राजबहादुर यादव आदि 08 नफर पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक देवगाँव द्वारा प्रारम्भ की गयी । जिसमें 05 अभियुक्तो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा चुका है तथा पुलिस के बढ़ते दवाव को देखते हुए अभियुक्त लालबहादुर यादव पुत्र अमरदेव निवासी थाना देवगाँव आजमगढ़ मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है ।        पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु शेष अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे । अभियुक्तो के ऊपर गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पु...

17 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
कन्टेनमेंट जोन  में प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-राजेश कुमार            आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 19 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम चेवता, तहसील सगड़ी, 2-राजस्व ग्राम देवई रसूलपुर, तहसील सगड़ी, 3-राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी, तहसील सगड़ी, 4-राजस्व ग्राम मुस्लिमपुर, तहसील सगड़ी, 5-वार्ड नं-6, मुहल्ला टड़वा बद्दोपुर, नगर पंचायत जीयनपुर, 6-राजस्व ग्राम विजयापार, तहसील सगड़ी, 7-राजस्व ग्राम उसरी तहसील सगड़ी, 8-वार्ड नं-3 राहुल नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 9-राजस्व ग्राम देवरापट्टी, तहसील बूढ़नपुर, 10-वार्ड नं-4, लोहिया ...

रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ

Image
आजमगढ़। । रीता मौर्या अध्यक्ष शहर कांग्रेस पार्टी व प्रेमलता उपाध्यक्ष के द्वारा तहसील मेंहनगर में एस0डी0एम0 प्रियंका     प्रियदर्शी  से मुलाकात करके ग्राम मधुपारा, पोस्ब्ट-खजुरी में पंचायत भवन के निर्माण के चर्चा हुई।   चूॅकि मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन कई वर्षों से नहीं बन रहा था। एम0डी0एम व तहसीलदार से मिलकर मौके पर लेखपाल व प्रधान को बुलाकर गाॅव वालों के सामने मामले का निस्तारण कराया और प्रधान द्वारा गाॅव वालों को सामने पंचायत भवन बनने की सहमति कराई और प्रधान को इसे शीघ्र बनाने को कहा गया कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है।  किचन एवं गार्डेन बनाये जाने के लिए 786 प्राथमिक विद्यालयों को चयनित किया गया-डी.एम.                         आजमगढ़ । - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक विद्यालयों में किचन, गार्डेन, पूर्वांचल  एक्सपे्रव वे एवं गोरखपुर लिंक एक...