38 नये कोरोना संक्रमित मरीज होने की पुष्टि-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 20 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम आजमपुर, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम बेनपुर, तहसील सदर, 3-राजस्व ग्राम पठखौली तहसील सदर, 4-मु0 शिवाजी नगर बिलरिया की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम सराय ताजुद्दीन, तहसील सदर, 6-मु0 बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-राजस्व ग्राम गिरधरपुर, तहसील सदर, 8-राजस्व ग्राम नेवादा, तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम किशुनदासपुर, तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम समेंदा, तहसील सदर, 11-राजस्व ग्राम भटौरा, तहसील सदर, 12-मुहल्ला बदरका, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 13-मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 14-मुहल्ला रैदोपुर कालोनी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 15-मुहल्ला बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 16-मुहल्ला रैदोपुर कालोनी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 17-मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-मुहल्ला सिधारी पश्चिमी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-वार्ड नं0 9, मु0 गौरीशंकर नगर नगर पंचायत महराजगंज, 20-राजस्व ग्राम पवई, तहसील फूलपुर, 21-राजस्व ग्राम बखरिया तहसील फूलपुर, 22-राजस्व ग्राम अम्बारी तहसील फूलपुर, 23-राजस्व ग्राम कनैथा, तहसील निजामाबाद, 24-राजस्व ग्राम दुर्वासा, तहसील निजामाबाद, 25-राजस्व ग्राम बसिला जप्ती माफी, तहसील निजामाबाद, 26-वार्ड नं0 5 लोहिया नगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 27-राजस्व ग्राम दौना तहसील लालगंज, 28-राजस्व ग्राम अहिरौली, तहसील लालगंज, 29-राजस्व ग्राम बेला, तहसील लालगंज, 30-राजस्व ग्राम ईश्वरपुर पवनी, तहसील बूढ़नपुर, 31-सिपाही आवास, पुलिस चैकी बूढ़नपुर तहसील बूढ़नपुर, 32-राजस्व ग्राम कोयलसा, तहसील बूढ़नपुर, 33-राजस्व ग्राम नोनावें, तहसील बूढ़नपुर, 34-राजस्व ग्राम सरैया, रतनावें तहसील बूढ़नपुर, 35-राजस्व ग्राम बछऊर खुर्द, तहसील सगड़ी, 36-राजस्व ग्राम पूरा बाल नरायन, तहसील सगड़ी 37-राजस्व ग्राम छत्तरपुर खुशहाल, तहसील सगड़ी, 38-राजस्व ग्राम मउकुतुबपुर, तहसील सगड़ी में व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-बरखू राम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम आजमपुर, तहसील सदर, 2-पंकज चैहान के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बेनपुर, तहसील सदर, 3-सतीश चन्द के घर के आस पास का क्षेत्र राजस्व ग्राम पठखौली तहसील सदर, 4-राधेश्याम मिश्रा के मकान के आस पास का क्षेत्र, मु0 शिवाजी नगर बिलरिया की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-सत्यनरायन के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सराय ताजुद्दीन, तहसील सदर, 6-कन्हैया के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-शबाना बानो के घर के आस पास का क्षेत्र, नाई बस्ती, राजस्व ग्राम गिरधरपुर, तहसील सदर, 8-रामधारी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नेवादा, तहसील सदर, 9-छोटई राम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम किशुनदासपुर, तहसील सदर, 10-त्रिपुरानी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम समेंदा, तहसील सदर, 11-अजीत यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम भटौरा, तहसील सदर, 12-मुमताज के घर से शाहिद के घर तक, मुहल्ला बदरका, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ 13-रोहित के घर के आस पास का क्षेत्र, मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 14-विजय प्रकाश को आवंटित आवास सं0-01 ब्लाक-ए, मुहल्ला रैदोपुर कालोनी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 15-छोटू मोदनवाल के घर के आस पास का क्षेत्र, रोडवेज, मुहल्ला बागेश्वर नगर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 16-संजीव उपाध्याय का आवास सं0-डी 37, मुहल्ला रैदोपुर कालोनी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 17-एसपी सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, पुराना पावर हाउस के पीछे, मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-नरेन्द्र प्रजापति के घर के आस पास का क्षेत्र, मुहल्ला सिधारी पश्चिमी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-शिवचरन के घर से रामू सदस्य के घर तक, वार्ड नं0 9 मु0 गौरीशंकर नगर, नगर पंचायत महराजगंज, 20-दिनेश कुमार मौर्य पुत्र दुर्बल के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पवई, तहसील फूलपुर, 21-सुरेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बखरिया, तहसील फूलपुर, 22-मा0 विधायक फूलपुर के आवास के अगल-बगल का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अम्बारी, तहसील फूलपुर, 23-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम कनैथा, तहसील निजामाबाद, 24-गोर्साइं बस्ती, राजस्व ग्राम दुर्वासा, तहसील निजामाबाद, 25-पंडिताना बस्ती, राजस्व ग्राम बसिला जप्ती माफी, तहसील निजामाबाद, 26-वार्ड नं0 5 लोहिया नगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 27-मियां बस्ती राजस्व ग्राम दौना, तहसील लालगंज, 28-कोहार बस्ती राजस्व ग्राम अहिरौली, तहसील लालगंज, 29-लोहरान, बस्ती राजस्व ग्राम बेला, तहसील लालगंज, 30-राजेश के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम ईश्वरपुर पवनी, तहसील बूढ़नपुर, 31-सिपाही आवास पुलिस चैकी बूढ़नपुर, तहसील बूढ़नपुर, 32-उमाशंकर के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कोयलसा, तहसील बूढ़नपुर, 33-रामनयन शर्मा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नोनावें, तहसील बूढ़नपुर, 34-बिनोद श्रीवास्तव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सरैया, रतनावें तहसील बूढ़नपुर, 35-मजरा राय बस्ती, अखिलेश राय के घर से नीरज राय के घर तक, राजस्व ग्राम बछऊर खुर्द, तहसील सगड़ी, 36-राजेश गिरि के घर से तूफानी राजभर के घर तक, राजस्व ग्राम पूरा बालनरायन, तहसील सगड़ी, 37-प्रमोद वेल्डिंग की दुकान से राजा मिठाई की दुकान तक, राजस्व ग्राम छत्तरपुर खुशहाल, तहसील सगड़ी, 38-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम मउकुतुबपुर, तहसील सगड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
किसान अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी केन्द्र से उर्वरक प्राप्त करें-सहायक आयुक्त निबन्धक
आजमगढ़ । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता आजमगढ़ ने संबंधित किसानों से अपेक्षा की है कि वे अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी केन्द्र से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि विकास खण्ड पल्हनी में सा0स0स0लि0 सिधारी सम्मोपुर, करनपुरबुन्दा, सठियाॅव में सा0स0स0लि0 गुजरपार, अमिलो, जहानागंज में सा0स0स0लि0 जहानागंज, मित्तूपुर, रानी की सराय में क्र0वि0निजामाबाद, क्षे0स0स0लि0निजामाबाद, मुहम्मदपुर में सा0स0स0मि0 मंगरावा, रानीपुर रजमों, मिर्जापुर में सा0स0स0लि0 मधुरामपुर, खुटौली चकचरहा, पेड़रा मोहिद्दीनपुर, तहबरपुर में सा0स0स0लि0 रैसिंगपुर, जानकीपुर अहियाई, फूलपुर में सा0स0स0लि0 सदरपुर बरौली, खानजहाॅपुर, सजई अमनाबाद, कोयलसा में सा0स0स0लि0 जफरामऊ, लालपुरभाउपुर, करमहाडीगुरपुर, अहिरौला में सा0स0स0लि0 खजुरी, हसनाडीह, अतरौलिया में सा0स0स0लि0 गजईपुरमुण्डेरा, तेजा जगदीशपुर, लाडलाहरपुर, लालगंज में सा0स0स0लि0 देवगाॅव, ठेकमा में सा0स0स0लि0 तियरी मनीरामपुर, जिवली, उमरीकला, पल्हना में सा0स0स0लि0 जमुईचक भटौली, सिंहपुर दरिया, जिगनी, हैबतपुर हरलाल, मेंहनगर में सा0स0स0लि0 करनेहुवा, मानपुर, मेंहनगर, तरवाॅ में सा0स0स0लि0 सरायवृन्दावन, अजमतगढ़ में सा0स0स0लि0 जीयनपुर, पारनकुण्डा, दाउदपुर, बिलरियागंज में सा0स0स0लि0 पिपरहा काॅखभार, पतिलागौसपुर, बनकट बाजार तथा महराजगंज में सा0स0स0लि0 महेशखेमानन्द व भगतपुर से अपनी सुविधानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।
सभी दुकानदार इन्फ्रारेड थर्मामीटर से ग्राहकों का तापमान मापने हेतु एक व्यक्ति की तैनाती सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रात: 5.00 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश में कतिपय प्रतिबंध लागू करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि लाकडाउन अवधि (शनिवार, रविवार) को खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें खुली रखने का निर्देश दिया गया है। तत्क्रम में जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में विचारोपरान्त कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर कतिपय व्यवस्थायें लागू की गई हैं, जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण आजमगढ़ जनपद क्षेत्र में खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने सप्ताह के सातों दिन खुली रहेंगी। ये दुकाने प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक खुली रहेंगी। दुकानों / प्रतिष्ठानों में सोशल रिस्रेसिंग के अनुपालन हेतु दुकानदारों द्वारा काउण्टर के सामने ग्राहकों से 2 गज की दूरी रस्सी/बॉस या अन्य प्रकार के अवरोधक लगाकर सुनिश्चित की जायेगी तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों के बाहर 2-2 गज की दूरी पर गोले बनाये जायेंगे। दुकानदारों व खरीददारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के ग्राहकों को किसी भी सामग्री का विक्रय नहीं किया जायेगा । किसी भी दुकान पर एक साथ 05 से अधिक ग्राहक एकत्रित नहीं होंगे। सभी दुकानदार इन्फ्रारेड थर्मामीटर से ग्राहकों का तापमान मापने हेतु एक व्यक्ति की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। किसी व्यक्ति के सामान्य तापमान में वृद्धि दर्ज किये जाने पर उसे अलग करते हुये इसकी सूचना जनपद के कण्ट्रोल रूम के नम्बर 05462-220220 एवं 9454417172 पर देनी होगी। सभी दुकानें/प्रतिष्ठान पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर रखेंगे तथा आने वाले सभी ग्राहकों के हाथ सेनिटाइज करायेंगे। दुकानदारों द्वारा आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम, पता व मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित किया जायेगा तथा इस अभिलेख को संरक्षित किया जायेगा। किसी भी अधिकारी द्वारा जाँच के समय यह रजिस्टर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सभी दुकानों / प्रतिष्ठानों का नियमित सेनिटाइजेशन कराना अनिवार्य होगाl प्रत्येक तहसील में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट व समकक्ष पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जायेगा तथा उपरोक्त व्यवस्थाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन न करना आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अंतर्गत दण्डनीय होगा ।
183 बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत/बचाव कार्य किया जा रहा है-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जनपद के सरयू नदी (घाघरा) में आई बाढ़ के परिणामस्वरूप जनपद की प्रभावित हुई तहसील सगड़ी क्षेत्र एवं बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ किये गये एवं किये जा रहे खोज, बचाव एवं राहत कार्याें के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विस्तार से बताया।
उन्होने बताया कि बाढ़ से 01 ग्राम में कटान हो रही है, जल भराव से कृषि प्रभावित 58 ग्राम हैं एवं जल भराव से आबादी प्रभावित तथा कृषि प्रभावित 62 ग्राम हैं तथा 62 ऐसे ग्राम हैं, जिनका बाढ़ से सम्पर्क मार्ग कट गया है, इस प्रकार कुल 183 बाढ़ प्रभावित ग्राम हैं, जिसमें राहत/बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से अब तक 63686 जनसंख्या प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 12 ग्रामों के निवासियों को बाढ़ शरणालय पर लाया गया है। उन्होने बताया कि 65 बाढ़ शरणालय की स्थापना की गई, जिसमें 07 संचालित हैं। अब तक बाढ़ शरणालयों में रहने वालों की संख्या 514 है एवं बाढ़ से 776 पशु प्रभावित हुए हैं।
उन्होने बताया कि अब तक कुल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रफल 60266.55 हे0, प्रभावित कुल कृषि योग्य भूमि 6920 हे0, कटान प्रभावित क्षेत्रफल 21.2 हे0 है। उन्होने यह भी बताया कि बाढ़ से पूर्णतया क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 06, आंशिक क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 02, आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों की संख्या 01, क्षतिग्रस्त झोपड़ियों की संख्या 55 है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 340 नावें लगाई गई हैं, जनपद में बाढ़ को देखते हुए 01 एनडीआरएफ की टीम लगायी गयी है एवं 02 पीएससी की फ्लड बटालियन लगाई गया है, 10 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं। इसी के साथ ही 10 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं, अब तक 35286 पशुओं का टीकाकरण हुआ है, उन पशुओं के लिए अब तक 433.70 कु0 भूसा वितरित किया गया है, एवं 11000 परिवारों में 55 हजार ली0 मिट्टी के तेल का वितरण किया गया है।
उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 875 गांवों में ग्रामीणों का जीवन अस्तव्यस्त
आजमगढ़। नदियों की बाढ़ से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 875 गांवों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इनमें से 578 का सम्पर्क बाकी क्षेत्रों से कट गया है. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने गुरुवार को बताया था कि इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा, राप्ती और घाघरा नदियों की बाढ़ से प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, पीलीभीत, संतकबीर नगर तथा सीतापुर के 875 गांव प्रभावित हैं. इनमें से 578 गांव टापू से बन गये हैं और उनका सम्पर्क अन्य स्थानों से पूरी तरह कट गया है।
Comments
Post a Comment