25-25 हजार रूपये के 02 हत्यारोपी ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । दिनांक 13.08.2020 चुनावी रंजिश को लेकर अभियुक्त दिलीप यादव आदि द्वारा नाऊपुर अकबालपुर के हीरालाल यादव उर्फ मिठाई लाल व उसके पुत्र तेज बहादुर यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी । मृतक हीरा लाल यादव की पत्नी सन्तरी देवी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-171/2020 धारा 147,148,149,302,120बी,34 भादवि बनाम दिलीप यादव पुत्र राजबहादुर यादव आदि 08 नफर पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक देवगाँव द्वारा प्रारम्भ की गयी । जिसमें 05 अभियुक्तो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा चुका है तथा पुलिस के बढ़ते दवाव को देखते हुए अभियुक्त लालबहादुर यादव पुत्र अमरदेव निवासी थाना देवगाँव आजमगढ़ मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु शेष अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे । अभियुक्तो के ऊपर गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक 20.08.2020 को मुखविर की सूचना पर मु0अ0स0-171/2020 धारा 147,148,149,302,120बी,34 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- रणजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव 2- सुरेन्द्र यादव पुत्र फेकू यादव यादव निवासी घोड़सहना थाना देवगाँव आजमगढ़ को लालगंज बाईपास से समय 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
थाना-दीदारगंज पुलिस द्वारा 1 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा वान्छित , ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे उ0नि0 अखिलेश चन्द पाण्डेय मय हमराह का0 वृजेश यादव व का0 रिन्कू कन्नौजिया विनावर देखभाल क्षेत्र ,तलाश वाछित अपराधी/वारन्टी क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम चितारा महमूदपुर बैक के पास अवैध असलहा लेकर खड़ा है । यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराही को मुखविर की मंशा से अवगत कराते हुये हमराहीगणों मय मुखबिर के चितारा महमूदपुर बैंक से कुछ दूर पहले पहुचा तो मुखबीर खास ने इशारा करके बताया कि बैकं के पास खड़ा हुआ व्यक्ति वही है और हट बढ़ गया । उ0नि0 मय हमराही के बैक के पास पहुचे तो खड़ा हम पुलिस वाले को देखकर पीछे भागना चाहा कि हम पुलिस वाले उस व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर लगभग 10 कदम पर पकड लिये । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम इरफान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ नाटे निवासी ग्राम चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ बताया,जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए जिन्स की दाहिने फेट से एक अदद तमंचा नाजायज .315 बोर बरामद हुआ तथा जिन्स की बायी जेब से एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर का बरामद हुआ । अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है गिरफ्तारी का समय 05.45 बजे है ।
अभियुक्त इरफान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ नाटे निवासी ग्राम चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब गलती हो गई पुनः भविष्य मे इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति नही होगी। शेष बयान मा0 न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से बताना प्रकट कर रहा है ।
1.5 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव अवैध मादक पदार्थ के निष्कर्षण ,बिक्री तथा परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में आज दिनांक 20.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक देवगांव श्री संजय सिंह तथा उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराहियान के कंजहित जौनपुर बार्डर पर जाते समय बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पहले पुलिया के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के झोला लिये खड़ा मिला । पुलिस को देख वह भागने लगा कि हम पुलिस बल द्वारा घेरकर समय 9.45 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सीता राम पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी देऊपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ बताया मौके पर उसके पास से प्लास्टिक के झोले से 1 किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-179/2020 धारा 8/2020 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
लड़की भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । दिनांकित 15.08.2020 को समय 13.24 बजे वादी प्रकाश यादव पुत्र फकीर यादव थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर बावत खुद की पुत्री उम्र 13 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध मे मु0अ0सं0 118/20 धारा 363/366 भा0द0वि0 बनाम 1.नीरज पुत्र अज्ञात 2.सतीश चौहान पुत्र अज्ञात थाना रानी के सराय 3.चन्दन पुत्र धानु सा0 शिवरामपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया।
उ0नि0 पंकज यादव मय हमराह को मुखबिर खास की सूचना पर मौके पर पहुच कर खड़े व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सतीश चौहान पुत्र स्व0 रामकिशुन चौहान सा0 चक खैरुल्ला(सैदवारा) थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया । पकड़े गये व्यक्ति को सम्बन्धित मु0अ0सं0 118/20 धारा 363/366 भादवि का वांछित अभियुक्त बताकर दिनांक 20.08.2020 को समय करीब 11.40 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौरान गिरफ्तारी मानवाधिकार आयोग व मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो व निर्देशो का अक्षरः पालन किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना जरिये दूरभाष अभियुक्त की माता को सूचना दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
अभियुक्तसतीश चौहान पुत्र स्व0 रामकिशुन चौहान सा0 चक खैरुल्ला(सैदवारा) थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ से पूछनेअपना जुर्म स्वीकार करते हुए सफाई मा0 न्यायालय देना बता रहा है।
आबकारी एक्ट में 172 शीशी अवैध शराब व 01 मोटरसाईकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा वान्छित , ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार मय आबकारी टीम मुखविर खास की सूचना मिली की ग्राम नाहरपुर के पास 4 व्यक्तियों द्वारा नकल रैपर व नकली क्यूआर कोड़ लगाकर तथा नौसादर यूरिया व स्प्रिट मे कैरेमल अपमिश्रित करशराब बेचने हेतु ले जा रहे है इस सूचना को आबकारी टीम को बताकर साथ मे लेकर मुखबीर खास के बताये हुए स्थान नाहरपुर मोड के पास पहुँचा तो वाइक सवार 04 व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हे रोकने हेतु इशारा किया गया तो हम पुलिस व आबकारी टीम को देखकर भागना चाहे की समय करीब 15.00 बजे दिनांक 19.08.20 को घेर कर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति इन्द्रेश यादव s/o अज्ञात साकिन जागापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ भागने मे सफल रहा पकड़े गये व्यक्ति 1.अमित कुमार पुत्र जोखन 2.श्रवण पुत्र नन्दलाल 3.अनिल s/o रामलखन निवासीगण जागापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के पास से 172 शीशी अवैध शराब बरामद हुआ व एक अदद मो0सा0 बरामद हुई बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 127/20 धारा 272/273/419/420 भादवि व 60 व 72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया ।
.अमित कुमार पुत्र जोखन 2.श्रवण पुत्र नन्दलाल 3.अनिल s/o रामलखन निवासीगण जागापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब गलती हो गई पुनः भविष्य मे इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति नही होगी। शेष बयान मा0 न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से बताना प्रकट कर रहा है ।
Comments
Post a Comment