प्रधान परिवार के हत्या में शामिल दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज के पास से पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या के मामले में वांछित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के घोड़सहना गांव में याद रहे 13 अगस्त की शाम प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर गोली मार कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। इसके पूर्व पुलिस घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर अकबालपुर निवासी हीरालाल यादव उर्फ मिठाई लाल व उसके पुत्र तेज कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी संतरी देवी ने आठ लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण एक अभियुक्त लालबहादुर यादव पुत्र अमरनाथ ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। फरार चल रहे अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। देवगांव कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे इनामी अभियुक्त रणजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव व सुरेन्द्र यादव पुत्र फेकू यादव यादव निवासीगण घोड़सहना थाना देवगांव को लालगंज बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के अवसर पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने फ्लैगमार्च
आजमगढ़। आगामी त्योहार मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के अवसर पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह व SP CITY श्री पंकज कुमार पाण्डेय व ASP/क्षेत्राधिकारी श्री इलमारन जी के निर्देशन में 01 कम्पनी RAF मय कोतवाली की भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली से बड़ादेव, चौक, तकिया, कोट मोहल्ला, जमातुरसाद मस्जिद, मुकेरीगंज पहाडपुर आदि स्थानों पर फ्लैगमार्च किया गया।
मोबाईल फोन छिनकर भागने वाले दो अभियुक्त 01 देशी तमंचा, 05 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 19.08.2020 को श्री राजकुमार पुत्र लच्छीराम ग्राम नरसिंहपुर थाना देवगांव आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई कि धरांग गांव थाना देवगांव में प्लाई सेट्रिंग का काम करने के बाद अपने ससुराल ग्राम बरदह साइकिल से जा रहे थे कि ग्राम चौकी मोड़ के थोड़ा पहले मुशवरवटी के सामने सड़क पर पहुंचा था कि पीछे से एक मोटरसाइकिल से दोनों बदमाश ग्राम चौकी की तरफ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा बदमाश वादी के दाहिने हाथ से मोबाइल छीन कर चौकी की तरफ भाग गए। वादी द्वारा टार्च जलाकर देखा गया तो मोटरसाइकिल का नंबर UP 50 AZ5187 लिखा था । बाईक सवार दोनो बदमाश समय करीब 8:00 बजे रात को चौकी गांव की तरफ भाग गए थे । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 195/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 20.08.2020 को व0उ0नि0 त्रिलोकनाथ पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 शमशाद अली मय हमराह द्वारा मुखबीर की खास सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शिवशंकर सरोज पुत्र सीताराम सरोज 2.चन्दन माली पुत्र स्व0 मुनि माली साकिनान ग्राम चौकी थाना बरदह जनपद आजमगढ को 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर,05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,01 अदद मोबाइल कार्बन-9, एक अदद मोटर साइकिल TVS SPORT न0 UP50AZ5187 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय प्रस्तूत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनांक 19.8.2020 मे मुसहर बस्ती के पास एक व्यक्ति से दोनो अभियुक्त द्वारा मोबाइल लूटा गया था । अभियुक्त गणों द्वारा असलहा अपनी सुरक्षा हेतु लिया गया है । पुलिस वालो को देखकर पकडे जाने के डर से अभियुक्त गण द्वारा फायर किया गया था।
गैगेस्टर एक्ट में 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सगड़ी, जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा मय फोर्स के महा अभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 21.08.2020 को समय 8.30 से 9.05 बजे को ग्राम विन्दवल/खानकाह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ से अभियुक्त(1) गोगा पुत्र महाबुल सा0 बिन्दवल थाना बिलरियागंज आजमगढ़ 2. सरफराज पुत्र मोहम्मद 3. सलमान पुत्र मोबिन निवासीगण खानकाह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0सं0 131/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा हैं तथा उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी हेतु सघन तलाश की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment