रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ
आजमगढ़। । रीता मौर्या अध्यक्ष शहर कांग्रेस पार्टी व प्रेमलता उपाध्यक्ष के द्वारा तहसील मेंहनगर में एस0डी0एम0 प्रियंका प्रियदर्शी से मुलाकात करके ग्राम मधुपारा, पोस्ब्ट-खजुरी में पंचायत भवन के निर्माण के चर्चा हुई। चूॅकि मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन कई वर्षों से नहीं बन रहा था। एम0डी0एम व तहसीलदार से मिलकर मौके पर लेखपाल व प्रधान को बुलाकर गाॅव वालों के सामने मामले का निस्तारण कराया और प्रधान द्वारा गाॅव वालों को सामने पंचायत भवन बनने की सहमति कराई और प्रधान को इसे शीघ्र बनाने को कहा गया कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। किचन एवं गार्डेन बनाये जाने के लिए 786 प्राथमिक विद्यालयों को चयनित किया गया-डी.एम. आजमगढ़ । - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक विद्यालयों में किचन, गार्डेन, पूर्वांचल एक्सपे्रव वे एवं गोरखपुर लिंक एक...