‘जिलाधिकारी चिपको आंदोलन’ का नया सीजन (साभार बृजेश सिंह के फेसबुक वाल से)
आजमगढ़। हमारे जिले में पिछले दिनों ‘जिलाधिकारी चिपको आंदोलन’ चला , जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधरों ने प्रतिभाग किया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । एक दूसरे को पछाड़ते हुए प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए उनमें बहुत ही रोचक संघर्ष हुआ । इन स्थानों को जब प्रतिभागी कब्जा कर चुके तो बाद में जनता जनार्दन को भी पता चला कि ऐसी कोई प्रतियोगिता जिले में संम्पन्न हुई है । कहा गया है न -‘ये पब्लिक है, सब जानती है।’ अब नए जिलाधिकारी के आगमन की सूचना मात्र से ही उन प्रतिभागियों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया है । जानकारी मिलते ही सबने अपना-अपना वार्मअप भी शुरू कर दिया है । इस सीजन की प्रतियोगिता के और भी रोचक होने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि ये साहब अभी बहुत वर्षों तक कृपाचार्य बने रहेंगे । यानी कि रिटायरमेंट बहुत दिन बाद है साहब का ।साहब से लम्बा रिश्ता बनाना और उसे बनाये रखना इस सीजन की सबसे बड़ी चुनौती होगी प्रतिभागियों के लिए । देखना है इस बार की प्रतियोगिता में वे किस हुनर से इंट्री कार्ड प्राप्त करते हैं । कुछ जो अपने खेल में माह...