आरोग्य सेतु ऐप को अधिक से अधिक लोग डाउनलोड करें-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपद के सभी आम जनमानस से अपील किया है कि आरोग्य सेतु ऐप को अधिक से अधिक लोग डाउनलोड करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बीएसए एवं डीआईओएस को निर्देश दिये कि शिक्षकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें तथा ये शिक्षक 20-20 अभिभावकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बताया है कि Aarogya Setu App भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है, और इसका उद्देश्य कोरोना वायरस और कोविड-19 से लोगों को अवगत कराना है। यह ऐप बल्यूटूथ, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक पर कार्य करता है। आरोग्य सेत् ऐप को आइओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफाम्र्स पर लांच किया गया है। लोग इस ऐप को आइओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना से सम्बंधित, आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सू...