Posts

बलात्कार पीड़िता ने लगाई एसपी दरबार में जान-माल की गुहार

Image
              आजमगढ़। अतरौलिया थानान्तर्गत मादेपुर निवासिनी प्रेमावती पत्नी बृजराज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 19.072019 की रात्रि में गाॅव के ही मोनू गोड़ पुत्र वंशराज गोड़, उमापति मौर्या पुत्र रामसमुझ मौर्या, अखिलेश मौर्या पुत्र रामधनी मौर्या, महाजन गौड़ पुत्र अज्ञात द्वारा प्रार्थिनी का बलात्कार किया गया। जिसके सम्बन्ध मंे स्थानीय थाना अतरौलिया में मु0 अ0 सं0 23/2020 अन्तर्गत धारा 376 डी, 452, 504, 506,                       आईपीसी दर्ज कराया गया।  पीड़ित प्रेमावती ने बताया कि आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके चलेते अभियुक्तों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रेमावती ने यह भी बताया कि उसे अभियुक्तों द्वारा जान-माल की धमकी के साथ-साथ मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है मुकदमा न उठाने  पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। पे्रमावती पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि उसे मुकामी पुलिस द्वारा अभियुक्तों द्वारा दी जा रही ...

एक पिस्टल 9 एमएम 2 जिन्दा कारतूर 9 एमएम व 4 खोखा कारतूस 32 बोर के साथ असलहो का तस्कर गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.3.2020 को उ0नि0 उ0नि0 अजीत कुमार दूबे मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र वांछित व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु ठेकमा कस्बा मे मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि बेला मोड पर असलहो का तस्कर अवनीश राय उर्फ गनेश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर आजमगढ किसी के इन्तजार मे खडा है इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराहियान के बेला मोड पहुचा जहाँ पर एक व्यक्ति किसी के इन्तजार मे खडा था हम पुलिस वालो को देखकर भागने लगा कि हिकमत अमली से हम पुलिस वालो द्वारा पकड लिया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल 9 डड, 2 अदद जिन्दा कारतूर 9डड व 4 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व 115 भादवि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

छह सूत्रीय मांगों लेकर सरदार सेना ने निकाला जुलुस कई, जिलों को सांसदों को सौंपा ज्ञापन

Image
           लखनऊ । सरदार सेना ने ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण व अधिकारों पर सरकार द्वारा किए जा रहे कथित कुठाराघात तथा अन्य छह सूत्रीय मांगों को लेकर को गिरजाघर चैराहे से जुलूस निकाला और सपा-बसपा कार्यालयों पर पहुंचकर सांसदों के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एनपीआर की कोई जरूरत नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जातिगत जनगणना तत्काल कराई जाए, ताकि समस्त वंचित वर्गों की संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इससे पहले जिले भर से सेना के कार्यकर्ता अपने संसाधनों से गिरजाघर चैराहा पहुंचे। वहां से परमानंद पटेल, विजई सिंह, श्रीनिवास पटेल, सत्येंद्र पटेल, विद्या सागर, मनोज पटेल, अभिमन्यु, अकरम, अबू मंजूर अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जुलूस नगर पालिका, नेहरू हाल होते बसपा कार्यालय पहुंचे और सांसद संगीता आजाद के नाम से ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सपा कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सांसद अखिलेश के नाम का ज्ञापन हवलदार यादव को सौंपा गया। इसी क्रम मंें  कांग्रेस के गढ़ व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी सरदार सेना के दर्जनों ...

बांदा में बलात्कार को लेकर असंख्य समाज पार्टी ने सरकार को घेरा

Image
                       लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ 5 मार्च को हुये सामूहिक दुष्कर्म का मामला दो दिन से सीमा विवाद में उलझा हुआ है। जिसकों लेकर असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार  दुष्कर्म के मामलों में गम्भीर नहीं है।          प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने का कि उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस दुष्कर्म के मामलों पर पर सीमा विवाद में पीड़ित को उलझाकर अपराधियों का इकबाल बुलन्द कर रही है। बताते  चले कि पुलिस खन्ना थाना की घटना बता रही है तो खन्ना पुलिस मटौंध से किशोरी के अपहृत होने की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर रही है। बकौल  बृजपाल  मटौंध कस्बे की रहने वाली एक 17 साल की किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को 5 मार्च की शाम एक 17 साल की किशोरी को उसके पड़ोसी दो युवक  उसकी बुआ के गांव पचपहरा (महोबा जिला का खन्ना थाना) होली के बहाने ले गए थे, जहां रास्ते ...

सामुदायिक शौचालय को लेकर जिलाधिकारी सख्त

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय व सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त विकास खण्डों के सम्बन्धित ग्रामों में 223 सामुदायिक शौचालय शुरू किये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कराये जिससे की सामुदायिक शौचालय का शुभ्भरम्भ रामनवमी पर किया जा सकें। डीपीआरओ ने बताया कि समस्त विकास खण्डों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तगर्त अपूर्ण 69343 व अनारम्भ 16561 शौचालय है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। लभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उन्हे प्रोत्साहित करे और शौचालय समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि ऐसे गांव जिनकी खराब प्रगति है उसकी सूची...

गिरफ्तारी के लिये दबिश देने गयी पुलिस बल पर हमला करने वाला वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/ईनामियां अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान मु0अ0सं0 47/2020 धारा 147/148/149/307/ 336/332/333/353/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी मे क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान व मुखविर खास के साथ भादो मोड़ पहुँचे तो एक व्यक्ति साधन का इंतजार कर रहा था कि मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब दिनांक 13.03.2020 को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देने गये पुलिस बल पर हमला करने वाले व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति यही है बताकर हटबढ़ गया कि हम पुलिस वालों ने हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर घेरघार कर उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया ।        पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुन्नालाल राजभर पुत्र सुरेश राजभर सा0 बनगाँव थ...

एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ 02 गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 13.3.2020 को एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 दिवाकर सिह व का0 अनूप कुमार मय सरकारी बोलेरो यूपी 50 ए0़जी0-0212 चालक मो0 रशीद खाँ के विनावर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जरायम तलाश वाछित व वारन्टी में मामूर होकर थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि थाने के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त अली जान व आरिफ उर्फ सोनू कही जाने के फिराक में पल्थी तिराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्द किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके क्षेत्र में पूर्व से मामूर एसआई जावेद अख्तर व थाने पर मौजूद एसआई अखिलेशचन्द्र पान्डेय को जरिये दूरभाष पल्थी काशी गोमती ग्रामीण बैंक के पास तत्काल आने को कहा गया, एसआई जावेद अख्तर मय हमराह का0 मनीष कुमार खरवार व एसआई अखिलेश चन्द्र पान्डेय बताये...