Posts

दोषी सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध जिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का निर्देश

Image
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह आजमगढ़ । शिकायतकर्ता निवासी/प्रधान ग्राम पंचायत उबारपुर लखमीपुर विकास खण्ड लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय की मिट्टी भराई के नाम पर पेमेण्ट करना था, परन्तु उक्त धनराशि को सोलर लाइट के नाम पर मु0 1,80,000 रू0 पेमेण्ट कर दिया गया है, जबकि सोलर लाइट का एम0बी0 और स्टीमेट नही बना है। इसमें मुझे गुमराह करके तत्कालीन सचिव लाल साहब सिंह द्वारा हस्ताक्षर करा लिया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विकास खण्ड तरवां को जांच हेतु नामित कर जांच करायी गयी।           जिसमें जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत उबारपुर लखमीपुर विकास खण्ड लालगंज आजमगढ़ के तत्कालीन सचिव लाल साहब सिंह वर्तमान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अम्बेडकरनगर के विरूद्ध प्रधान द्वारा विद्यालय की मिट्टी भराई के नाम पर सादे चेक पर हस्ताक्षर किया गया था, परन्तु उक्त धनराशि को सोलर लाईट के नाम पर लालसाहब सिंह द्वारा भुगतान किया गया, जबकि सोलन लाइट का एम0बी0 और स्टीमेट नही बना था। उक्त अनियमित भुगतान ...

हमारा देश मुसतरखा तहजीब सिखाता है-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का त्यौहार लोगों को आपस में जोड़ने का त्यौहार है। होली का त्यौहार आपसी भेद-भाव को दुर कर आपसी भाई-चारा को बढ़ावा देता है। उन्होने कहा कि किसी भी त्यौहार को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने मे समाज की आन्तिरक सामाजिक शक्तियॉ की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी लोग सांस्कृतिक परम्परा को बनाये रखे। हमारे देश में विभिन्न धर्मो के लोग रहते है, और अपने पूर्वजों एवं रिति-रिवाजों के अनुसार अपने त्यौहारो को मनाते है। हमारा देश मुसतरखा तहजीब सिखाता है। उन्होने कहा कि होली के त्यौहार को खुशी से शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नही है। इसमें खाने से पहले हाथ धुलते रहे, सड़ी-गली चीजें न खाये और मांस से परहेज करे।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्षा क...

पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यशाला का आयोजन

Image
              आजमगढ। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जितनी भी माइक्रो फाइनेंस कंपनियां है वह छोटे-छोटे लोन देती है। गांव के लेबल पर जाकर गरीब लोगों को 40-50 हजार का लोन दे देती है जो बहुत साक्षर नहीं होते और इन सब चीजों को समझते भी नहीं है और कभी-कभी क्रिमिनल धोखाधड़ी करने वाले उनको शिकार बना लेते हैं आजकल के साइबर क्राइम की दुनिया में नए नए तकनीक और नए-नए टेक्निक का इस्तेमाल करके जो कम पढ़े लिखे लोग हैं उनको शिकार बनाया जा रहा है इसी लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है कि आप अपना ओटीपी किसी को शेयर मत करिए आप अपना मोबाइल नंबर किसी को शेयर मत करिए। अकाउंट में कितना पैसा है। आप किसी को डेबिट कार्ड का डिटेल मत बताइए। अगर कोई फोन आता है अकाउंट के बारे में पूछा जाता है तो इसके बारे में किसी को ना बताइए। जिन लोगों ने लोन लिया है उनको बताया जा रहा है इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर ग्राहकों को सुरक्षा के तरिके बताए गये।

फेसबुक एकाउंट हैंक करके पेटीएम के माध्यम से पैसा जमा कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़। जिला समाज अधिकारी राजेश कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगमढ़ द्वारा थाना कोतवाली को तहरीर दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा फेसबुक एकाउण्ट हैक करके मेंरे फेसबुक से जुड़े दोस्तो से गंभीर समस्या दिखाकर पेटीएम खाता संख्या-917662051228 में पैसा जमा करने की मांग की जा रही है। जिसमें कई दोस्तो द्वारा करीब 45000 रुपये जमा कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-51/2020 धारा 419/420 व 66 डी सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधि0 पंजीकृत किया गया एवं अन्य जनपद के करीब 50 लोगों का फेसबुक एकाउण्ट हैक कर के भी समस्या दिखाकर पेटीएम एकाउण्ट मे पैसे जमा करवाए गए है। जिसमें करीब जनपद के 15 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के भी फेसबुक एकाउण्ट हैक होने के मामले प्रकाश में आये है।            इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा तत्काल अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली एवं साईबर सेल को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभा...

अवैध कब्जेदारों के आवास पर नोटिस चस्पा

Image
आजमगढ़। पुरानी जेल के पीछे कांशीराम शहरी गरीब आवास कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। कई बार नोटिस देने के बाद भी आवास न खाली करने पर नोटिस चस्पा किया गया। चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के अंदर खाली नहीं किया गया तो पुलिस बल के साथ बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।     पीओ डूडा अरविद पांडेय ने बताया कि कालोनी में काफी संख्या में लोग अवैध रूप से रह रहे थे। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्यापन के बाद ऐसे लोगों को बेदखल कर दिया, जबकि कई आवासों में ताला बंद होने के कारण, उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया था। खाली न होने से पात्र लाभार्थियों को आवंटित नहीं हो पा रहा है। जिन अपात्र लोगों के आवासों पर नोटिस चस्पा किया गया है उनमें लालचंद, शब्बानो, अर्जुन भारती, कमरुन्निशा, अजीजा, रामबचन, विनोद, शब्बेनूर, अहमदी, कमलावती, तस्नीम, सम्हारू, अनीता आदि शामिल हैं।

मॉ के गर्भ से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम पंचायत कप्तानगंज में पोषण गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 20 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली व स्वच्छता किट, 05 गर्भवती महिलाओं को पोषण थाल/डलिया व स्वच्छता किट तथा 06 माह पूर्ण कर चुके 05 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। इसी के साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजना के लाभ के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।          इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मॉ के गर्भ से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है, इसलिए बच्चों पर ध्यान देने के साथ-साथ मॉ पर भी ध्यान देना आवश्यक है। गर्भ में बच्चे के रहने पर यदि मॉ प्रताड़ित होती है तो उसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता है, गर्भ में ही बच्चों के मस्तिष्क का निर्माण प्रारम्भ हो जाता है, मॉ जैसे ही गर्भवती होती है, तो उसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जॉच, आंगनवा...

होली के त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन सतर्क

Image
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाहरी असामाजिक तत्वों के आने की सूचना के दृष्टिगत खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है जिसके तहत् जनपद में जोनल स्कीम  कल से  लागू होगी जिसके तहत् बाहरी तत्वों की तलाश में घर घर जाकर सत्यापन किया जायेगा अगर कोई बाहरी व्यक्ति आया है तो पुलिस को सुचना देना होगा। सुरक्षा को देखते हुये जनपद की पुलिस जिले की ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी निगरानी और जरूरत पड़ने पर  छतो व घरों की तलाशी ली जायेगी जिससे सम्भावित होने वाले खतरों से बचा जा सके।