फेसबुक एकाउंट हैंक करके पेटीएम के माध्यम से पैसा जमा कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

     आजमगढ़। जिला समाज अधिकारी राजेश कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगमढ़ द्वारा थाना कोतवाली को तहरीर दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा फेसबुक एकाउण्ट हैक करके मेंरे फेसबुक से जुड़े दोस्तो से गंभीर समस्या दिखाकर पेटीएम खाता संख्या-917662051228 में पैसा जमा करने की मांग की जा रही है। जिसमें कई दोस्तो द्वारा करीब 45000 रुपये जमा कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-51/2020 धारा 419/420 व 66 डी सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधि0 पंजीकृत किया गया एवं अन्य जनपद के करीब 50 लोगों का फेसबुक एकाउण्ट हैक कर के भी समस्या दिखाकर पेटीएम एकाउण्ट मे पैसे जमा करवाए गए है। जिसमें करीब जनपद के 15 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के भी फेसबुक एकाउण्ट हैक होने के मामले प्रकाश में आये है।
           इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा तत्काल अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली एवं साईबर सेल को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी साइबर सेल एवं काईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 06.03.2020 को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त इरफान पुत्र हक्कू ग्राम नगंला किशनपुर पो0 हथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा को गोल्डेन फारच्यून होटल निकट रोडवेज बंधा के पास से गिरफ्तार किया गया।
अपराध का तरिका
           गिरफ्तार अभियुक्त इरफान से कडाई से पुछताछ की तो बताया कि हम लोगो का एक लम्बा गिरोह है जिसमें करीब 15-20 लोग ग्राम मडैरा थाना-गोर्वधन, ग्राम हथिया थाना-बरसाना एवं कामा जनपद-भरतपुर(राजस्थान) शामिल है। हम सभी लोगों के फेसबुक एकाउण्ट को हैक करके मैसेंजर के द्वारा फेसबुक एकाउण्ट से जुडे लोगो को मैसेज करके गम्भीर समस्या दिखाकर उन लोगो से पेटीएम/फोन पे/गूगल पे एकाउण्ट में पैसा जमा कराते हैं। इस तरह के अपराध को करने के लिए मुझे हमारे मित्र शाकिर पुत्र खुर्शीद ग्राम मडौरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा एंव राबिन पुत्र शरीफ ग्राम नन्देरा थाना कामां जनपद भरतपुर राजस्थान ने सिखाया था। कि किसी का भी फेसबुक एकाउंट हैंक करना हो तो कोई भी एक मो0 नम्बर लेकर उसको उसको यूजर नेम और पासवर्ड में सेम मोबाइल नम्बर डाल देने पर यदि उस व्यक्ति ने अपना यूजर नेम और पासवर्ड मोबाइल न0 ही रखा होगा तो फेसबुक एकाउंट खुल जाएगा फिर उस एकाउंट से मैसेन्जर के द्वारा उसके दोस्तों को मैसेज करके कि हमारा एक्सीडेंट हो गया है या हमारे बब्चे की तबीयत खराब या कोई गम्भीर समस्या दिखाकर पेटीएम एकाउंट में पैसा मंगा लेते है। हमारा मित्र शाकिर जो फर्जी पेटीएम की केवाईसी गामडी जनपद भरतपुर राजस्थान से प्रति आईडी तीन हजार रूपये में खरीद कर लाता है। जिसमें हम लोग पैसा मंगाते है।पेटीएम में पैसा आने के बाद हमारे मामा अब्दुल रहीम उर्फ रम्मा पुत्र समी खान ग्राम-मडौरा, थाना-गोर्वधन, जनपद-मथुरा उस पैसे में से 25 प्रतिशत लेकर हम लोगो को देता है। इसके अतिरिक्त हमारा गैंग ओएलएक्स ऐप पर गाडी या अन्य सामान का ऐड डालकर अपने आप को सेना का अधिकारी बताकर कम कीमत पर कार व अन्य सामान बेचने के नाम पर धोखाधडी करके पेटीएम/गुगल पे एकाउंट में पैसा जमा कराते है एवं हमारे गांव व जुडे हुए गिरोह के लोग पीतल की ईट को सोने का बताकर धोखाधडी करके पैसा ले लेते है।इसी प्रकार से हमारे गिरोह ने राजेश कुमार यादव का एकाउंट हैंक करके पेटीएम एकाउंट में पैसे जमा कराए थें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या