हमारा देश मुसतरखा तहजीब सिखाता है-जिलाधिकारी
इसी क्रम में पुलीस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार में कम उम्र के लड़के शराब, गाली-गलौज करते पाये जाते है। उन्होने कहा कि बच्चों को समझाये कि होली को मिल-जुल कर खुशपूर्वक शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये।
उन्होने अपील किया कि होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये इस तरह का कोई कार्य न करे, जिससे शान्ति भंग हो। जो भी व्यक्ति होली के त्यौहार में रंग नही खेलता हो तो उसे परेशान न करें। उन्होने बताया कि पुलिस बल की र्प्याप्त व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एएसपी सिटी ईलामारन,
एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रावेन्द्र सिंह, अधि0
अभि0 विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अरविन्द सिंह, अधि0 अधिकारी नगरपालिका आजमगढ़
सहित शहर क्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment