Posts

कार्यकर्ता की मौत से दुखी प्रसपा के महासचिव रामदर्शन यादव ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

Image
                आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने विगत 2 जनवरी को हवलदार खरवार की गोली मारकर हत्या किये जाने से आहत श्री यादव पोस्टमार्टम हाऊस पहुॅकर शोक व्यक्त किया।  श्री यादव ने बताया कि स्व0 हवलदार खरवार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता रहे। उन्होंने बताया कि स्व0 खरवार की हत्या कादीपुर गांव के पास गुरुवार की रात लगभग लगभग 8ः00 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार 60 वर्षीय कायकर्ता को गोली मार दी। पेट में गोली लगते ही कायकर्ता गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए। श्री यादव ने कहा कि फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर दौड़ पड़े। तब तक हमलवार फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल हवलदार खरवार को परिजन लेकर जहानागंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। डाक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आये दिन हत्या...

22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह का होग-निर्माण-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को 12 पे्ररणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह की दी सौगात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास किया गया।इसी क्रम मे  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास फीता काट कर किया गया  इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने वर्ष2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेलका मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट ...

जिलाधिकारी ने दिया 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश

Image
आजमगढ़ 01 जनवरी-- जिन क्षेत्रों में तार व ट्रांसफार्मर नही लगे हैं तथा जो गांव उर्जीकृत नही हैं इसके बाद भी जिन ग्रामीणों के विद्युत की बिल आ रहे हैं, उनको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बिना कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जनरेट न किये जायें। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने से पहले जो विद्युत बिला आया है, उसको कनेक्शन देने के बाद आने वाले विद्युत बिल में ऐडजस्ट किया जायेगा। ‘‘

नेहा सिंह ने वर्ष 2019 में एम0ए0 होम साईन्स से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से टाप करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुमारी सिंह नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है उन्होने बताया कि मैं पी०एच०डी कर प्रोफेसर बनना चाहती हूँ

Image
 आजमगढ़ । ग्राम कोलबाजबहादुर निवासी व तहसील सदर आजमगढ़ में वरिष्ठ सहायक / राजस्व लिपिक के पद पर तैनात श्री गिरीश चन्द्र सिंह की पुत्री कुमारी नेहा सिंह ने वर्ष 2019 में एम0ए0 होम साईन्स से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से टाप करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुमारी सिंह नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है उन्होने बताया कि मैं पी०एच०डी कर प्रोफेसर बनना चाहती हूँ । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व होमसाईन्स के हेड आफ डिपार्टमेंन्ट इन्दिरा मैम के मार्गदर्शन को बताया ।

- मण्डलायुक्त की संस्तुति पर निलम्बित हुए उपजिलाधिकारी सदर

Image
आज़मगढ़ 30 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वाआरा की गयी संस्तुति के आधार पर शासन ने उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। शासन के नियुक्ति अनुभाग द्वारा निर्गत निलम्बन आदेश में श्री नायक को उनके निलम्बन की अवधि में लखनऊ स्थित अध्यक्ष राजस्व परिषद कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम एलवल स्थित गाटा संख्या 1214 रकबा 0.328 एकड़ ़के सम्बन्ध में वर्ष 1985 से विभिन्न धाराओं में वाद उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में योजित किया गया था, जो सभी पीठासीन अधिकारियों निरस्त किये गये हैं, परन्तु उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक द्वारा मुकदमा नंम्बर 159/2018 सम्हारू बनाम उप्र सरकार एवं अन्य में गत 16 अक्टूबर को अपने आदेश में बन्धे की भूमि को भू-माफिया सम्हारू आदि के नाम से भूमिधरी अंकित कर दिया गया, जो पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं एकपक्षीय है। मण्डलायुक्त ने यह भी बताया कि उक्त वाद में राज्य सरकार की ओर से अधिशासी अभियन्ता बाढ़ प्रखण्ड द्वारा विगत 24 अगस्त 2018 को साक्ष...

कैम्बल खरीदने के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- जिलाधिकारी नागेद्र प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत  हेतु शासन द्वारा जनपद आजमगढ़ के लिए कम्बल क्रय हेतु 40 लाख रू0 की धनराशि आवंटनकर उपलब्ध कराया गया है।           जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलवार कुल 4125 राजस्व ग्रामों के अन्तर्गत प्रत्येक राजस्व ग्रामों के दो व्यक्तियों को जो निर्बल, निराश्रित, आश्रयहीन, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कम्बल का वितरण महिला, दिव्यांग, गरीब व्यक्ति व वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/अन्त्योदय कार्ड धारक, भूमिहीन बीमार व अत्यधिक वृद्धजनों को जिन्हें विगत 03 वर्षाें मे कम्बल का वितरण नही किया गया है, को प्राथमिकता के आधार पर कम्बल का वितरण करायें।

महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग कर रही हैं -बबिता जससरिया

Image
         आजमगढ 29 दिसम्बर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नेहरू हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल जी के उपस्थिति में हुआ।  इस अवसर पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्री मनोज बरनवाल उर्फ चुनमुन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेणी सिंह ने अपने उद्बोधन में व्यापार प्रकोष्ठ के गठन का ऐलान किया तथा व्यापारी सुरक्षा हेतु किसी समय सहायता करने हेतु उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में सदर विधायक, पूर्व मत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी समाज क्षेत्र के लगभग 50 हजार परिवारों को रोजी-रोटी, नौकरी देकर चला रहा है। अतः जब भी व्यापारी समाज को हमारी जरूरत पडेगी रात 12 बजे उपस्थित रहूॅगा।  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी पेंशन शुरू कर हमने व्यापार प्रकोष्ठ का निर्माण मुख्यमंत्री योगी जी से कराया। हम व्यापारी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, धर्मशाला आदि बनाने में मुख्य भूमिका रहती है। व्य...