कार्यकर्ता की मौत से दुखी प्रसपा के महासचिव रामदर्शन यादव ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

                आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने विगत 2 जनवरी को हवलदार खरवार की गोली मारकर हत्या किये जाने से आहत श्री यादव पोस्टमार्टम हाऊस पहुॅकर शोक व्यक्त किया। 
श्री यादव ने बताया कि स्व0 हवलदार खरवार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता रहे। उन्होंने बताया कि स्व0 खरवार की हत्या कादीपुर गांव के पास गुरुवार की रात लगभग लगभग 8ः00 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार 60 वर्षीय कायकर्ता को गोली मार दी। पेट में गोली लगते ही कायकर्ता गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए।
श्री यादव ने कहा कि फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर दौड़ पड़े। तब तक हमलवार फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल हवलदार खरवार को परिजन लेकर जहानागंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। डाक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। 
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आये दिन हत्याओं का दौर जारी है। सरकार किसी मोर्चें पर सफल नहीं दिख रही है। उन्होने कहा कि अगर समय रहते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्व0 हवलदार खरवार के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पार्टी धरना, प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी।  
इस अवसर पर लालचन्द यादव ‘‘बाबूजी’’, हरेन्द्र यादव, सोनू गोड़सरर, रामप्यारे यादव, आनन्द उपाध्याय, लल्लन तिवारी, अतुल कुमार यादव ‘‘आशू’’, मनीष यादव, सुरेन्द्रर चौहान कमलेश यादव, बाबूलाल यादव, बालचन्द चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाऊस पर मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या