महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग कर रही हैं -बबिता जससरिया
आजमगढ 29 दिसम्बर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नेहरू हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल जी के उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्री मनोज बरनवाल उर्फ चुनमुन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेणी सिंह ने अपने उद्बोधन में व्यापार प्रकोष्ठ के गठन का ऐलान किया तथा व्यापारी सुरक्षा हेतु किसी समय सहायता करने हेतु उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में सदर विधायक, पूर्व मत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी समाज क्षेत्र के लगभग 50 हजार परिवारों को रोजी-रोटी, नौकरी देकर चला रहा है। अतः जब भी व्यापारी समाज को हमारी जरूरत पडेगी रात 12 बजे उपस्थित रहूॅगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी पेंशन शुरू कर हमने व्यापार प्रकोष्ठ का निर्माण मुख्यमंत्री योगी जी से कराया। हम व्यापारी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, धर्मशाला आदि बनाने में मुख्य भूमिका रहती है। व्यापारी शस्त्र लाइसेन्स मिलने हेतु प्रयासरत रहे। नगर कमेटी 101 की व नगर युवा कमेटी 51 व महिला नगर कमेटी 21, उद्योग मंच कमेटी 11 लोगों ने शपथ लिया। जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में नवनियुक्त मनोज बरनवाल वरिष्ठ महामंत्री, आशीष गोयल महामंत्री शाहिद कमर व जयप्रकाश वर्मा व कोषाध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता ने शपथ ली। युवा नगर अध्यक्ष परितोष रूंगटा, महामंत्री संजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अश्वनी गोयल व महिला नगर अध्यक्ष के रूप में बबिता जससरिया, महामंत्री रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रज्ञा अग्रवाल, उद्योग मंच से अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री असीम अब्बासी, कोषाध्यक्ष गोपाल बरनवाल ने शपथ लिया।
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुये बबिता जससरिया ने कहा कि व्यापार मण्डल ने महिलाओं को व्यापार मण्डल में पद और सम्मान देकर अत्यन्त ही अच्छा कार्य किया है हालांकि अब महिलाओं से कोई भी कार्य अछूता नहीं रह गया है महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुरूषों के कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग कर रही हैं।
कार्यक्रम में प्रान्तीय अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, प्रान्तीय महामंत्री ख्वाजा सोयेब, जिलाध्यक्ष पदमाकर लाल वर्मा, गिरिशचन्द्र अग्रवाल, शंकर साव, सर्वोदय स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुआल प्रसाद गोंड, अनुप अग्रवाल, सौरभ डामिया, विवेक सिंह, श्यामनरायन सेठ, हरिश सेठ, राहुल गोयल, अजय अग्रवाल, सन्दीप सेठ, चन्द्रभान गुप्ता, आजाद भाई, मोअज्जम, जमाल अहमद, रज्जन वर्मा, आशीष अग्रवाल, मनीष बरनवाल, राधेश्याम गुप्ता, वैभव मौर्या, अशोक कांसकार, विवेकानन्द सेठ, संजय गुप्ता, श्यामनरायन बरनवाल, लल्लन सेठ आदि लोग उपस्थित रहे तथा कार्यक्रय का संचालन प्रभात बरनवाल (एडवोकेट) ने किया।
Comments
Post a Comment