- मण्डलायुक्त की संस्तुति पर निलम्बित हुए उपजिलाधिकारी सदर
आज़मगढ़ 30 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वाआरा की गयी संस्तुति के आधार पर शासन ने उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। शासन के नियुक्ति अनुभाग द्वारा निर्गत निलम्बन आदेश में श्री नायक को उनके निलम्बन की अवधि में लखनऊ स्थित अध्यक्ष राजस्व परिषद कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम एलवल स्थित गाटा संख्या 1214 रकबा 0.328 एकड़ ़के सम्बन्ध में वर्ष 1985 से विभिन्न धाराओं में वाद उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में योजित किया गया था, जो सभी पीठासीन अधिकारियों निरस्त किये गये हैं, परन्तु उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक द्वारा मुकदमा नंम्बर 159/2018 सम्हारू बनाम उप्र सरकार एवं अन्य में गत 16 अक्टूबर को अपने आदेश में बन्धे की भूमि को भू-माफिया सम्हारू आदि के नाम से भूमिधरी अंकित कर दिया गया, जो पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं एकपक्षीय है। मण्डलायुक्त ने यह भी बताया कि उक्त वाद में राज्य सरकार की ओर से अधिशासी अभियन्ता बाढ़ प्रखण्ड द्वारा विगत 24 अगस्त 2018 को साक्ष...