विश्वकर्मा समाज ने अपना सबसे विश्वसनीय साथी खो दिया-बृजपाल यादव, रामनयन विश्वकर्मा के निधन से विश्वकर्मा समाज की अपूर्णनीय क्षति-राजेश विश्वकर्मा (राज)राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा दल

आजमगढ़। इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर मंगलवार की देर शाम शहर के होटल में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुये विश्वकर्मा के दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ‘‘राज’’ ने कहा  कि विश्वकर्मा समाज ने एक हीरा खो दिया है जिसकी पूर्ति अब सम्भव नहीं है। लास्ट टाक के प्रधान सम्पादक राजेश विश्वकर्मा (हथौड़ा) ने इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा की अध्यक्षता असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने किया। 
शोक सभा में शामिल हुये गणमान्य लोगों में प्रसपा के मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव, राजाराम विश्वकर्मा, रामजन्म मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव, शिवमोहन शिल्पकार, श्री राम, लास्ट टाक हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक सदानन्द, कुसुमलता, किरन सहित सैकड़ों लोगों ने मृतआत्मा को अश्रुपूरित नैनों से श्रद्धांजलि देते हुये कहा स्व0 रामनयन विश्वकर्मा ने अपना पूरा जीवन विश्वकर्मा समाज को समर्पित कर दिया था। राष्ट्रपति सहित अनेकों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित स्व0 विश्वकर्मा विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज के गौरव रहें उनके निधन से विश्वकर्मा समाज अनाथ हो गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या