Posts

मंदिर के मामले में नोटरी बनाकर 16 ग्रामीणों ने दिया बयान सुभाष चौबे के पक्ष में

Image
     आजमगढ़। थाना जहानागंज के ग्राम सभा गम्भीरबन मे बुढ़िया माई मंदिर का मामला तूल पकड़ता चला जा रहा है। मंदिर को लेकर सुभाष चौबे ने मंडलायुक्त आजमगढ़ का दरवाजा खटखटाया है जहां लगभग 20 की संख्या में ग्रामीण कोर्ट द्वारा नोटरी बयान हलफि बनवाकर सुभाष चौबे के पक्ष में मंडलायुक्त को लिखित तहरीर दिए थे, मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर को आदेशित किया था लेकिन उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को आदेश किया आज दिनांक 02,08,2023 को क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो व नायब तहसीलदार संघ थाने की फोर्स मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करने वाली थी लेकिन किसी कारण बस शासन-प्रशासन नहीं पहुंच सका जहां मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक जाति के लोग एकत्रित थे। खबर सुनते ही जहां मीडिया कर्मियों ने पहुंचा तो देखा कि कॉफी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष चौबे घर के सामने आबादी की जमीन में बुढ़िया माई का मंदिर का स्थापना हुआ था जो लगभग कई शौ वर्षों पुराना मंदिर है जिसकी देखभाल सुभाष चौबे के दादा पर दादा द्वारा रंगाई पुताई से लेकर साफ सफाई एवं मंदिर का दे...

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को महाराजगंज पुलिस ने दबोचा

Image
     आजमगढ़। महाराजगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मिश्रपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर उ0नि0 आशुतोष मिश्र मय हमराह द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों 1. सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष 2. जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चाँदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़उम्र करीब 35 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 55 किलो प्रतिबंधित मांस , 04 अदद खूर , 01 अदद लोहे का चापड , 01 अदद चाकू, 01 अदद तराजू व 01 अदद बाट 01 कि0ग्रा0 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1. मंजूर पुत्र स्व0 बिकानू अहमदनिवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 2. सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष 3. अनीश पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 4. सलम...

अवैध पिस्टल व पाँच कारतूस के साथ पूर्व का गैंग्स्टर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र स्व0 मोइन अहमद त्/व् बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष  को बनकट मस्जिद के पास से समय करीब 04.30 बजे एक अदद पिस्टल 9 डड व मैग्जीन से 05 अदद जिन्दा कारतूस 9डड के साथ गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 382/2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। 

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि अभियुक्त प्रभुनाथ राम पुत्र धनई राम नि0ग्राम हासपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 70 वर्ष द्वारा वादी ढाई वर्ष की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 518/2023 धारा 376,।-ठ व 5(ड)6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।      आज दिनांक- 02/08/2023 को नि0अ0अशोक दत्त त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त प्रभुनाथ राम पुत्र धनई राम नि0ग्राम हासपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 70 वर्ष को रजादेपुर तिराहा के पास से समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

रास्ते का विवाद : ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशवां निवासी माधुरी विश्वकर्मा, अरमान पुत्र हसन व दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की हमारे गांव में जाने हेतु मुख्य मार्ग जो सरकारी अभिलेख गाटा संख्या 575 में दर्ज है जिसके बगल में विद्युत संचार हेतु बिजली का खंभा भी लगा है जिसपर ग्राम प्रधान के सह पर गांव के ही दबंग किस्म के अकबर अली पुत्र सलाहुद्दीन द्वारा बाउंड्री निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है।      जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल रोहित यादव से की गई तो उन्होंने कहा की वहां कोई रास्ता नहीं है जबकि मौके पर उसी रास्ते से ग्रामीणों का आवागमन होता है । हालांकि प्रकरण को गंभीरता से लेते मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया । वहीं जब वर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र प्रसाद से इस प्रकरण के संबंध में वार्ता की गई तो उन्होंने कहा मौके पर दो दिन पूर्व लेखपाल कानूनगोह आए थे फिलहाल अभी तक कोई रिपोर्ट नही दिए हैं।

आजमगढ़ः जितेंद्र यादव के हत्यारे गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई जितेंद्र यादव की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। जितेंद्र की हत्या उसके दोस्त राकेश ने ही दो लोगों के साथ मिलकर नहर में डुबोकर किया था। पुलिस के अनुसार मामला जितेंद्र द्वारा राकेश को कर्ज के पैसे वापस देने का है। एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू और मृतक जितेन्द्र कुमार यादव आपस अच्छे दोस्त थे। जितेन्द्र से राकेश ने 10 लाख रूपये कर्ज लिया था। इसके अलाव सात लाख रूपये बंटवाया था। वहीं ड्राइवर रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा ने भी एक लाख रुपये जितेन्द्र से कर्ज लिया था। जिसे लेने के लिए वह आए दिन दोनों पर दबाव बनाता था। इसलिए इन दोनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी। जितेन्द्र यादव ने राजधारी यादव उर्फ राजू को बताया कि उसे अपनी प्रेमिका से मिलने जाना है। लेकिन निमंत्रण में जाने की बात कहकर बाइक पर वह उसे बैठाकर पहले से तय स्थान पर उसे ले गए। तय योजना के अनुसार विरेन्द्र उर्फ बरदा व रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा मौजूद थे वहां पर उन तीनों ने मिलकर जितेंद्र यादव को मुक्के ...

आजमगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत छह लोग घायल

Image
     आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मौत हो गयी। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए जिनहें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीम, तहसीलदार और राजस्वकर्मी पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी।जीयनपुर कोतवाली के भुवना खुर्द गांव में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं धान की रोपाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम को बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। अचानक बिजली गिरने से रेशमी (45) पत्नी सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिजली गिरने से श्यामा पत्नी जगतू (45) किरन पुत्री जगतू (25) आकाश (25) गगन (20) पुष्पा (40) और गीता पत्नी रामचन्द्र (45) बुरी तरह से झुलस गई। इन सभी घायलों को इलाज के लिए जीयनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भेजा गया है। जहां से किरन और श्यामा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सान्त्वना देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शासन द्वारा निर्धारित अहेतुक सहायता आपदा राहत से जो भी अनुमन्य है...