Posts

आजमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

आजमगढ़ ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान मोबाइल वैन आजमगढ़ ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान मोबाइल वैन के माध्यम से सुकन्या सौभाग्य मार्ट, हाफिजपुर, आजमगढ़ में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। रक्तदान कैम्प का उद्घाटन संस्थान की यूपी हेड अस्मिता सिंह द्वारा किया गया। संस्थान की अस्मिता सिंह ने बताया कि सुकन्या सौभाग्य महिलाओं को प्लास्टिक फ्री पर्यावरण, मिशन शक्ति तथा महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य करती है। उन्होने बताया कि सुकन्या सौभाग्य की पहल पर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक मजबूत बन रही हैं। महिलाओं का सम्मान और खयाल रखना सुकन्या सौभाग्य का दायित्व है। इस अवसर पर सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह, गौरव श्रीवास्तव, अंतिमा, विकास, चांदनी, धर्मेंद्र, सौरभ, निशा, सिंधु सहित समस्त स्टाफ के कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से जहॉ मानसिक सुकून मिलता है, वहीं इससे कई की...

अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष को वोटर लिस्ट में मृतक दिखाया गया

Image
               आजमगढ़। पुनरीक्षण के दौरान जीवित व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से काटने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया तो शहर से सटे हीरापट्टी के ग्रामीण भड़क गए। गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और इस खेल में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसमें नए मतदाता को जोड़ने और मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान हीरापट्टी गांव निवासी व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला सचिव, अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल चौहान को मृतक दिखाकर प्रारूप-7 भरकर नाम काटने के लिए किसी ने बीएलओ उर्मिला देवी को आवेदन किया गया था। बीएलओ के सर्वे के दौरान अनिल चौहान को इसकी जानकारी हुई। श्री चौहान ने बताया कि मेरे अलावा गांव निवासी बेचू चौहान के नाम से भी किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन किया गया है। बेचू चौहान विदेश में है। उन्होने कहाकि बीएलओ की सक्रियता से वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की साजिश का पता चला...

हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में चयन होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है

Image
          आजमगढ़। जिले के दो हाकी खिलाड़ियों का चयन पुणे में होने वाले सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है। शिब्ली नेशनल कालेज के हाकी कोच व जिला हाकी संघ के सचिव मो. अशद खान ने बताया कि हाकी खिलाड़ी शिवानन्द मौर्य पुत्र स्व. रामफेर मौर्य लेडूवा और अंगद मौर्य पुत्र शिवचंद मौर्य दूधनारा का चयन असम स्टेट से ट्रायल खेलने के बाद पुणे (महाराष्ट्र) में 11 से 20 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। दोनों हाकी खिलाड़ी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए पुणे जायेंगे। जिले के दोनों हाकी खिलाड़ियों का चयन सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए होने पर हाकी खिलाड़ियों और अन्य खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। दोनों खिलाड़ी हाकी कोच मो. अरशद खान की देखरेख में प्रशिक्षण लेते है।                इनके कामयाबी के पीछे परिवार, कोच और शिब्ली कालेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज मो. नसीम अहमद खान का विशेष योगदान रहा है। चयन होने पर सलमान कमर, इरफान (कोच), रामआसरे, मेराज अहमद, राशिद, एकलाख, ...

भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर वंदना ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया

Image
          आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद गुरूवार को जनपद में पहुंची सगड़ी विधायक बंदना सिंह का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। पार्टी पदाधिकारियों के अलावा दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने भी विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा ज्वाइन करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर नेहरू हाल के सभागार में पार्टी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सगड़ी विधायक का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। स्वागत समारोह का शुभारम्भ विधायक बंदना सिंह, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।स्वागत से अभिभूत भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। उन्होने कहाकि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जिसके नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। पार्टी को मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा क...

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सीट अनुसूचित जाति के महिलाओें के लिये आरक्षित करने की मांग

Image
               आजममगढ़। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य केन्द्र निर्वाचन आयोग को सम्बोधित ज्ञापन देेने के बाद मुख्य समाज सेवी तथा निजामाबाद के निवासी अरूण कुमार, समाज सेविका कुलदीप कौर, समाज सेविका कंचन कौर ने कहा कि हमारा देश जब से आजाद हुआ है जहां पूरे भारतवर्ष में मुख्यमंत्रियों का चुनाव महिला अनुसूचित जाति सीट के द्वारा आरक्षित नहीं किया गया है। जैसे उत्तर प्रदेश में सन् 2022 में मुख्यमंत्री का होना है इस चुनाव को मुख्यमंत्री महिला अनुसूचित जाति सीट के आरक्षित किया जाय। ताकि अनुसूचित जाति की महिलाओं को मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ने में आसानी हो व अनुसूचित जाति की महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सन् 2022 में जो चुनाव होना है उसमें मुख्यमंत्री की सीट को अनुसूचित जाति के महिलाओं के आरक्षित किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं को भी यह हक मिलना चाहिए मुख्यमंत्री बनकर उत्तर प्रदेश की सेवा कर सकें।

मंगेश की उपलब्धि पर पूर्ववती सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे बलराम यादव ने उन्हें बधाई दी

Image
               आजमगढ़। देश सेवा का ऐसा जज्बा देखकर जनपदवासी अपने लाल की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम कर रहे है। जनपद के बूढ़नपुर क्षेत्र ग्राम बेंदुई निवासी मंगेश कुमार प्रजापति पुत्र श्री रामजीत प्रजापति किसान परिवार में जन्म लेने के बाद अपने प्रतिभा के दम पर 1997 में सेना में चयनित हुए। बतौर हवलदार पद पर रहते हुए मंगेश प्रजापति बीते 2014 के माह अक्टूबर में सेना में 17 वर्ष तक देश सेवा देते हुए पारिवारिक दायित्वों के कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ले लिए। इसके बाद भी देश सेवा में अपना योगदान जारी रखने के साथ ही देश के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा विभाग का चुनाव किया। टीजीटी 2016 की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए मंगेश प्रजापति का चयन 8 नवंबर 2021 को सहायक अध्यापक पद पर हुआ।इन्होंने बाबा सत्यदेव जूनियर हाईस्कूल बनाखुर्द लहुरावन से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। वहीं हाईस्कूल विद्यावती इंटर कालेज शाहपुर सारैन व इंटर की शिक्षा उद्योग विद्यालय कोयलसा से प्राप्त किए। सेना से सम्बद्ध रहते हुए बीए व मैनजमेंट आफ फायर अफसर व सेफ्टी अफसर की शिक्षा ग्रहण की। वहीं स्वैच्...

बागेश्वर नगर में धूमधाम से मनाई गई बाबू बागेश्वर यादव की जयंती

Image
बाबू बागेश्वर ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के विरूद्ध मजबूत संघर्ष किया जो नींव उन्होने तैयार किया। उस पर वंचित समाज बाद में काफी मजबूत व सम्मानजनक स्थिति में आया-सुखनंदन राम आजमगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू बागेश्वर यादव जी की जयंती धूमधाम से बागेश्वर नगर में मनाई गई। सर्वप्रथम बाबूजी के चित्र के समक्ष के दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के लोगों ने शिरकत किया। साथ ही बाबू बागेश्वर जी के पौत्र प्रोफेसर अमित यादव, पौत्र वधू पिंकी यादव द्वारा दर्शनशास्त्र पर लिखित पुस्तक ‘सात्र का नैतिक दर्शन’ व ‘सैव धर्म एवं दर्शन’ का विमोचन मुख्य अतिथि एमएलसी लालबिहारी यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न चौहान व संचालन राजेश यादव एडवोकेट ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य लालबिहारी यादव ने अपने सम्बोधन में कहाकि बाबू बागेश्वर जीवन पर्यंत शोषितों एवं वंचितों के लिए लड़ते रहे और उन्हे संगठित करके उनके स्वाभिमान को जगाकर उन्हे समाज में उचित स्थान दिलाने का काम किए, इसलिए प्रत्येक वर्ष जयंती पर उन्हे याद किया जाता ह...