आजमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

आजमगढ़ ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान मोबाइल वैन आजमगढ़ ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान मोबाइल वैन के माध्यम से सुकन्या सौभाग्य मार्ट, हाफिजपुर, आजमगढ़ में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। रक्तदान कैम्प का उद्घाटन संस्थान की यूपी हेड अस्मिता सिंह द्वारा किया गया। संस्थान की अस्मिता सिंह ने बताया कि सुकन्या सौभाग्य महिलाओं को प्लास्टिक फ्री पर्यावरण, मिशन शक्ति तथा महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य करती है। उन्होने बताया कि सुकन्या सौभाग्य की पहल पर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक मजबूत बन रही हैं। महिलाओं का सम्मान और खयाल रखना सुकन्या सौभाग्य का दायित्व है। इस अवसर पर सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह, गौरव श्रीवास्तव, अंतिमा, विकास, चांदनी, धर्मेंद्र, सौरभ, निशा, सिंधु सहित समस्त स्टाफ के कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से जहॉ मानसिक सुकून मिलता है, वहीं इससे कई कीमती जाने बचायी जा सकती हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस शिविर से प्रेरणा लेकर रक्तदान में प्रतिभाग करें। । रक्तदान कैम्प का उद्घाटन संस्थान की यूपी हेड अस्मिता सिंह द्वारा किया गया। संस्थान की अस्मिता सिंह ने बताया कि सुकन्या सौभाग्य महिलाओं को प्लास्टिक फ्री पर्यावरण, मिशन शक्ति तथा महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य करती है। उन्होने बताया कि सुकन्या सौभाग्य की पहल पर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक मजबूत बन रही हैं। महिलाओं का सम्मान और खयाल रखना सुकन्या सौभाग्य का दायित्व है। इस अवसर पर सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह, गौरव श्रीवास्तव, अंतिमा, विकास, चांदनी, धर्मेंद्र, सौरभ, निशा, सिंधु सहित समस्त स्टाफ के कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से जहॉ मानसिक सुकून मिलता है, वहीं इससे कई कीमती जाने बचायी जा सकती हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस शिविर से प्रेरणा लेकर रक्तदान में प्रतिभाग करें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या