मुबारकपुर विधान सभा से रामदर्शन यादव की जीत सुनिश्चित
लास्ट टाक द्वारा किया गया सर्वें बताता है कि इस बार रामदर्शन यादव को इस चुनाव में भारी बहुमत से जीतने से उनके विरोधी भी नहीं रोक सकते। कारण यह कि रामदर्शन का मुबारकपुर मेें एक बड़़ा जनाधार ही नहीं है बल्कि उनके समर्थक रामदर्शन को विजयी बनाने के लिये किसी भी हद से गुजर सकते हैं, कारण यह है कि रामदर्शन ने मुबारकपुर विधानसभा के वोटरों को कभी भी निराश नहीं किया वह उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे। यही कारण है कि रामदर्शन को विजयी भव का आर्शीवाद मिल चुका है। आजमगढ़। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में गुटबाजी से से परेशान हैं यह गुटबाजी यदि खत्म नहीं हुयी तो आजमगढ़ मेें मुलायम सिंह यादव का सूरज डूब जायेगा। सूचनाएं बताती है कि आजमगढ़ में दावेदारों से अधिक नेताओं मेें एक दूसरे से बड़ा साबित करने की होड़ चल रही है । इस लड़़ाई का खामियाजा समाजवादी पार्टी पहले ही भुगत चुकी हैं। पिछले चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज लोग एक के बाद एक कर शिवपाल यादव के सेक...