Posts

हाथी की दहशत से दहला मेला

Image
          आजमगढ़। दशहरा के मेला की रंगत बढ़ाने आए हाथी ने शुक्रवार को सुबह मेले की रंगत को दस मिनट में ही खराब कर दिया। हाथी के भड़कने से वहां दहशत का माहौल बन गया और आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि किसी तरह वन विभाग की टीम और महावत ने भड़के हाथी पर काबू पाया।           आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास दले दशहरा मेला स्थल पर पहुंचा एक हाथी अचानक बिदक गया और जमकर ताण्डव मचाया। महावत चाह कर भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। इस दौरान हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं किसी तरह लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। भड़के हाथी ने एक पिकप, एक आटो , दो बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ जम कर उत्पात मचाया। विजयादशमी के दिन मेला के कारण काफी संख्या में दुकाने सजी हुई थी। हाथी के उत्पात के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे हाथी को रौद्र रूप देख भगदड़ मच गयी। मेला स्थल पर हाथी के ताण्डव की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुॅच गयी ओर वन विभाग की टीम को भी बुला लिया गया। किसी तरह वन विभा...

भारत रक्षा दल द्वारा 468 वीं लावारिस मृतक का दाह संस्कार किया गया

Image
              आजमगढ़ 15 अक्टूबर, विजयदशमी के दिन जब लोग अपने, अपनों के साथ मेला देख रहे हैं ऐसे में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता अनजान अपरिचित मृतक के दाह संस्कार के लिए राजघाट पर डटे रहे और कोतवाली थाने द्वारा लाई गई 468 वीं लावारिस मृतक का दाह संस्कार किया।             दाह संस्कार करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे प्रदीप सिंह ने कहा कि आज दशहरे के दिन हम लोग भी बच्चों के साथ मेला देखने की तैयारी में थे हमें सूचना मिली कि आज भी एक लावारिस मृतक दाह संस्कार का इंतजार कर रहा है, तो हम लोगों ने अपने संकल्पों कर्तव्य को समझते हुए निर्णय लिया कि पहले कर्तव्य और संकल्पों की पूर्ति करेंगे फिर देर से ही मेला दिखाने ले जाएंगे, आगे उन्होंने बताया कि भारत रक्षा दल में आकर हमने सीखा है कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता और विपरीत परिस्थितियों में ही तो असली परीक्षा होती है। हम अपने इस कार्य को करके आत्म संतुष्टि की अनुभूति करते है।इस कार्य में आज नंद लाल यादव सतीश शाक्य, हरेंद्र यादव, डॉक्टर धीर जी श्रीवास्तव,अमित गु...

बीडीसी के पति पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

Image
               आजमगढ़। बाइक से घर लौट रहे एक बीडीसी के पति पर बाइक सवार तीन लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह से बीडीसी के पति ने भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।           पुलिस सूत्रों के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के सेनुरी गांव निवासी बलराम यादव की पत्नी संगीता यादव बीडीसी है। चुनाव में पैसा को लेकर कुछ लोगों ने विवाद चल रहा है। बलराम यादव ने आरोप लगाया कि वह रात आठ बजे बाइक से घर लौट रहा था कि मोहसिलपुर चट्टी के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसजान मारने की नीयत से फायर कर दिया। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई ओर घटना की सूचना पुलिस को दी।

भारत रक्षा दल ने की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग

Image
          आजमगढ़, जलभराव से पीड़ित मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति को लेकर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मांग किया कि नगर क्षेत्र के आसपास के गांव मोहल्ले जहां महीनों से बिजली नहीं आ रही है बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 16 सितंबर की हुई बारिश से कुछ मोहल्ले जलभराव से पीड़ित हैं , खास तौर से कोलबजबहादुर ,कोल पांडेय के लोग काफी परेशान हैं, एक तो जल भराव ऊपर से विद्युत का ना होना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है, लोगों को पीने के पानी की बड़ी समस्या हो रही है, जीवन यापन कठिन हो गया है जिन लोगों के पास दूसरा कोई ठिकाना था वह तो चले गए लेकिन जिनका एकमात्र ही बसेरा है वह तो परेशान है यह भी भारत के नागरिक हैं और विद्युत उपभोक्ता हैं इन्हें भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके विद्युत आपूर्ति किया जाए।            मांग पत्र को लेते हुए अभियंता ने कहा कि जहां पर विद्युत के खंभे हैं वहां कोशिश होगी की आपूर्ति बहाल हो सके जहां पर अंडरग्राउ...

वर्सटाइल डांस क्रू के तत्वावधान में डांडिया उत्सव नृत्य का आयोजन सम्पन्न

Image
          आजमगढ़। वर्सटाइल डांस क्रू के तत्वावधान में गुरूवार को हीरापट्टी स्थित आरडी गार्डेन में डांडिया उत्सव नृत्य का आयोजन किया गया। इस डांडिया नृत्य में डांस एकेडमी के अलावा शहर के अन्य संस्थाओं के बच्चों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया और गानों पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुती दी।वर्सटाइल डांस क्रू द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में विभय कुमार, कमलेश चौहान, आशीष, जीतू चौहान, अमित यादव, नन्दनी चौहान, करन सोनकर, तनु कुमारी, बबलू, अंकिता यादव, सन्नी, प्रवेश ने अपनी प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय लक्ष्मी मिश्रा व संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।                इसके बाद संरक्षक मंडल ने हुनर संस्थान के सुनील दत्त विश्वकर्मा, रीदम डांस एकेडमी के अम्बुज कुमार, भविष्य दीप कला केन्द्र के शरद गुप्ता, तपस्या क्रियेटिव स्कूल के मनन पांडेय व आरडीआई के सौरभ चौधरी को सम्मानित किया। आयोजक अभय सिंह के अलावा अमितलता सिंह, सुमन सिंह, नीलम सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, निरूपमा सिंह, सीमा भारती आदि उपस्थित रहे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-05 का निरीक्षण किया गया

Image
          आजमगढ़ 14 अक्टूबर-- अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अवनीश अवस्थी जी द्वारा आज जनपद आजमगढ़ मे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-05 का निरीक्षण किया गया l           इसी के साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पैकेज-05 के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक की गई l श्री अवस्थी ने अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l         इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

ज्ञान द्वारा अज्ञानता मिटाकर विजयादशमी पर्व मनाएँ-स्वामी प्रभाकर नन्द

Image
          आजमगढ़। ईश्वर प्रेमियों के लिए दशहरा, दशमी या विजयादशमी आत्म चिंतन का पर्व है।यह पर्व हमें सोचने पर विवश करता है कि रावण को आज तक क्यों जलना पड़ रहा हैऔर इसके विपरीत प्रभु भक्तों को आज भी पूजा जाता है। एक ओर सुग्रीव है जिसने प्रभु श्री राम के चरणों में शीश झुकाया और प्रभु का अनन्य भक्त बनगया। वहीं दूसरी ओर दसग्रीव है, तीनों लोकों पर विजय प्राप्त करने वालाप्रभु श्री राम का प्यारा नहीं बन पाया।यदि गहराई से देखा जाए तो एक ही कारण उभरकर सामने आता है और वह है ‘ग्रीव’ अर्थात गरदन। रावण के दस शीश हैं परन्तु ‘सु’ भाव सुंदर नहीं हैं। जबकिबाली के छोटे भाई सुग्रीव के पास एक ही शीश है परन्तु ‘सु’ भाव सुंदरता सेसजी हुई है। सुंदरता का संबंध यहाँ बाह्य जगत से नहीं अपितु आध्यात्मिक जगतसे है। जो शीश भक्ति के सागर में डूब जाए, प्रभु के चरणों में नतमस्तक होजाए वही सुंदर है। परन्तु जो ग्रीवा अहंकार से अकड़ जाए और प्रभु चरणों मेंझुकने का गुण भूल जाए वह बदग्रीव ही कहलाती है। आखिर क्या अंतर था दोनों के दृष्टिकोण में कि एक को हर दशमी पर जलाया जाता है और एक की गणना आज भीप्रभ...