वर्सटाइल डांस क्रू के तत्वावधान में डांडिया उत्सव नृत्य का आयोजन सम्पन्न

        आजमगढ़। वर्सटाइल डांस क्रू के तत्वावधान में गुरूवार को हीरापट्टी स्थित आरडी गार्डेन में डांडिया उत्सव नृत्य का आयोजन किया गया। इस डांडिया नृत्य में डांस एकेडमी के अलावा शहर के अन्य संस्थाओं के बच्चों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया और गानों पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुती दी।वर्सटाइल डांस क्रू द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में विभय कुमार, कमलेश चौहान, आशीष, जीतू चौहान, अमित यादव, नन्दनी चौहान, करन सोनकर, तनु कुमारी, बबलू, अंकिता यादव, सन्नी, प्रवेश ने अपनी प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय लक्ष्मी मिश्रा व संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।
            इसके बाद संरक्षक मंडल ने हुनर संस्थान के सुनील दत्त विश्वकर्मा, रीदम डांस एकेडमी के अम्बुज कुमार, भविष्य दीप कला केन्द्र के शरद गुप्ता, तपस्या क्रियेटिव स्कूल के मनन पांडेय व आरडीआई के सौरभ चौधरी को सम्मानित किया। आयोजक अभय सिंह के अलावा अमितलता सिंह, सुमन सिंह, नीलम सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, निरूपमा सिंह, सीमा भारती आदि उपस्थित रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या