पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास में एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम हैं-विजय बहादुर चौहान
आजमगढ़। अखिल भारतीय चौहान महासभा का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को जुनैदगंज सिकरौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।समारोह के मुख्य अतिथि विजय बहादुर चौहान ने कहाकि पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास में एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है। हिन्दुत्व के योद्धा कहे जाने वाले चौहान वंश में जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक थे। महज 13 वर्ष की उम्र में पिता की मृत्यु के बाद दिल्ली और अजमेर का शासन संभाला और उसे कई सीमाओं तक फैलाया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न चौहान ने कहाकि समाज के लोगों को पृथ्वीराज चौहान के जीवन से सींख लेने की जरूरत है। समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि आगे चलकर वह सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त हो और समाज को भी सशक्त बनायें। महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल चौहान ने कहाकि समाज के लोगों की राजनीति में भागींदारी बहु...