आजमगढ़ के एक होटल में सम्मानित किये गये चन्दन विश्वकर्मा


            आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी जी के नेतृत्व में दिनांक 8 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक पूर्वांचल के 21 जिलों में 21 दिवसीय दौरे का तूफानी दौरा कर चन्दन विश्वकर्मा   समाजवादी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
        एक सूचना के अनुसार आजमगढ़ में भी चन्दन विश्वकर्मा  ने इसी क्रम में दिनांक 21 सितम्बर से लेकर 23 सितम्बर का तूफानी दौरा कर समाजवादी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम किया है।
            बताया जाता है कि इस दौरान चन्दन विश्वकर्मा  ने आजमगढ़ के विश्वकर्मा  बन्धुओं को एक सन्देश  भेजकर समाजवादी पार्टी के जनाधार को मजबूत करने का आह्वान किया। समाचार के अनुसार आजमगढ़ शहर  के एक होटल में उन्हेें विश्वकर्मा  भगवान की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।
        उन्होेंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही विश्वकर्मा  बन्धुओं का उत्पीड़न समाप्त हो जायेगा।   इस अवसर पर पतरू विश्वकर्मा (एक्टीविस्ट), रजनीष विश्वकर्मा  सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या