लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


            आजमगढ़ । लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आजमगढ़ जिला अधिकारी को शिकायत पत्र ग्राम सभा धरौली थाना कप्तानगंज तहसील पूरनपुर जनपद आजमगढ़ के कानूनगो दिलीप कुमार पाठक के कार्य प्रणाली के विरुद्ध विधि संगत कानूनी कार्रवाई शिकायती पत्र सौंपा गया श्री शिल्पकार ने बताया कि यह मामला हमारे स्वर्गीय मोहित राम निडर जो पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे आज उनके राजनीतिक जीवन में अनेक संघर्षों से भरा कार्य रहा जिसके जलन है बस उक्त क्षेत्र के कानूनगो दिलीप कुमार पाठक द्वारा उनके 100 वर्षों पुराने मकान को तथाकथित तौर पर गांव के ही कुछ लोगों का बता दिया और उस पर कब्जा कराने की बात करने लगे जिस के संदर्भ में निडर जी के पुत्र रतनलाल द्वारा धारा 21 / 24 का वाद न्यायालय उप जिला अधिकारी बूढ़नपुर में दाखिल कर रखा है परिवार के लोग डर और भय के कारण सहमे हुए हैं उक्त कानूनगो द्वारा अपने को भाजपा के एक बड़े नेता का रिश्तेदार बताते हुए दबंगई करते हैं गलत तरीके से पैमाइश कर अनुसूचित दलित बस्ती में मारपीट एवं फौजदारी कायम कराने का इन्होंने प्रयास किया जो न्याय संगत नहीं है हम लोग जनशक्ति पार्टी की तरफ से मांग करते हैं कि उक्त लेखपाल एवं कानूनगो के विरुद्ध मेरी संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो और साथ ही साथ सरकार की छवि दलित वंचित वर्गों में न्याय प्रिय बनी रहे!
        प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सर्वश्री :- रतनलाल, जयराम यादव, दिव्यांशु मौर्य, दीनानाथ, बृजभान राम, बालचंद , रितेश कुमार समेत आदि लोग उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या