Posts

प्रयास के प्रयास से घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा

Image
          आजमगढ़। भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाली सामाजिक संगठन प्रयास की मदद से मंगलवार को एक और घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा। अजमतगढ़ ब्लाक में तैनात घूसखोर सेक्रेटरी श्रीराम पुत्र मल्लू राम प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प व सामुदायिक शौचालय के अवशेष भुगतान किये जाने को लेकर दस हजार रूपये रिश्वत मांगा था। उसे पकड़कर एंटी करप्शन की टीम जीयनपुर कोतवाली लायी जहां आवश्यक कार्यवाही चल रही है।सगड़ी तहसील क्षेत्र के पुरूषोत्तपुर कैथोली गांव निवासी पूर्व प्रधानपति अवधेश गौतम का अवशेष भुगतान को लेकर कई बार दौड़ाया जा रहा था। अवशेष भुगतान किये जाने के नाम पर पूर्व प्रधानपति से 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग किया। रिश्वत की मांग करने के बाद पीड़ित अवधेश गौतम ने बीते शुक्रवार को प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह से मुलाकात की। इसके बाद पीड़ित और प्रयास अध्यक्ष रणजीत गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचे। मंगलवार को एंटी करप्शन के निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में टीम जिलाधिकारी से मिली। इसके बाद पीडब्ल्य...

पलटन राम बने बसपा के जिला सचिव

Image
          आजमगढ़ । नौ अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले कांशी राम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक सीमा हास्पिटल के सभागार में हुई। मुख्य अतिथि अतरौलिया विधानसभा प्रभारी डा. सरोज पांडेय व विशिष्ट अतिथि अमरनाथ बौद्ध तथा अखंड प्रताप सिंह रहे। अध्यक्षता मंगलदेव व संचालन डा. ओमप्रकाश राजभर ने किया। मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं से बड़ी से बड़ी संख्या में नौ अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने की अपील की। उन्होंने पार्टी संगठन के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पलटन राम को जिला सचिव बनाने की घोषणा किया।

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संजीव शर्मा जिलाध्यक्ष, संजय यादव महामंत्री बने

Image
          आजमगढ़। नगरपालिका स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर के हाल में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्षो की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला ईकाई के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संजीव शर्मा को जिलाध्यक्ष, जीत बहादुर राय, प्रशांत राय को उपाध्यक्ष, संजय यादव को महामंत्री, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी को मंत्री, अतुल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस दौरान आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को और मजबूती मिली है।           नवनिर्वाचित पदाधिकारी संगठन के हित के लिए सदैव कार्य करेंगे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष फूलपुर मनोज गुप्ता, तहसील अध्यक्ष बुढ़नपुर आशीष निषाद, तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राजेंद्र यादव, लालगंज के कोषाध्यक्ष मानिक चंद गुप्ता, तहसील अध्यक्ष सगड़ी ध्यान चंद यादव, पूर्वांचल प्रभारी मकसूद आज़मी, विवेक पांडे, वरुण यादव, अनुराग यादव सहित अन्य ...

गोवध के आरोप में वांछित दो गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने  बुढ़नपुर चौराहे के समीप गोवध के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह को सूचना मिली की क्षेत्र के बूढ़नपुर चौराहे पर गोवध के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपी मौजूद हैं और कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं।                उप निरीक्षक ने अपने सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मोहम्मद रफीक पुत्र स्व. जलील अहमद तथा असगर पुत्र सुकरुल्लाह सुल्तानपुर जिले के बंधुआकला थाना अंतर्गत ग्राम इमामगंज हसनपुर के निवासी बताए गए हैं।

अधिकाधिक संख्या में महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है-संगम सिंह

Image
          आजमगढ़। उप कृषि निदेशक संगम सिंह ने बताया कि कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु किसान कल्याण मिशन अन्तर्गत प्रदेश में कृषकों/महिलाओं की सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘‘ (किसान पाठशाला-5.0) कार्यक्रम का संचालन जनपद में प्रथम माड्यूल दो दिवसीय दिनांक 14 सितम्बर 2021 एवं 15 सितम्बर 2021 तथा दितीय माड्यूल दो दिवसीय दिनांक 20 सितम्बर 2021 एवं 21 सितम्बर 2021 को प्रस्तावित है, जिसमें अधिकाधिक संख्या में महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जनपद की चयनित कुल 205 ग्राम सभाओं में चालू वर्ष 2021-22 में पाठशालाओं का संचालन प्रशिक्षित विभागीय एवं संवर्गीय ट्रेनरों द्वारा प्राथमिक पाठशाला/सार्वजनिक भवन पर अपरान्ह 02ः30 बजे से 05ः30 बजे तक उपरोक्त अंकित तिथियों में किया जायेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषक आय वृद्धि किये जाने हेतु किसान पाठशाला में कृषकों को कोरोना काल में कृषि कार्य को करते समय अपनायी जाने वाली सावधानियां, मृदा स्वास्थ्य, खरीफ फसल प्...

सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास की सफाई 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाली जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण किए बिना ऑफिस से नहीं जाएगाl उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए ।           जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए दिए l उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसे तत्काल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका विवरण कार्यस्थल पर लगाएं । उन्होंने कहा कि यदि कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है तो उसका भी कारण दर्ज करें l जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास की सफाई 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि तत्काल झाड़ी, पोल तथा जर्जर अवस्था में लगी जाली को तत्काल बदल दें l उन्होंने...

पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 11.09.2021 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना बिलरियागंज मय राह द्वारा वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जैगहा बाजार मे मौजूद थे कि मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक की पिपिया मे पांच लीटर कच्ची शराब के साथ जगमलपुर मोड़ के पास घेरघार कर समय 14.34 पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते पर अपना नाम हरिश्चन्द्र पुत्र घुरवीनराम निवासी हारीपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया। अभि0 हरिश्चन्द्र से कच्ची शराब रखने का अधिकार पत्र माँगा गया तो अपनी गलती की माँफी मांगने लगा । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।