गोवध के आरोप में वांछित दो गिरफ्तार
आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने बुढ़नपुर चौराहे के समीप गोवध के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह को सूचना मिली की क्षेत्र के बूढ़नपुर चौराहे पर गोवध के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपी मौजूद हैं और कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं।
उप निरीक्षक ने अपने सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मोहम्मद रफीक पुत्र स्व. जलील अहमद तथा असगर पुत्र सुकरुल्लाह सुल्तानपुर जिले के बंधुआकला थाना अंतर्गत ग्राम इमामगंज हसनपुर के निवासी बताए गए हैं।
Comments
Post a Comment