आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संजीव शर्मा जिलाध्यक्ष, संजय यादव महामंत्री बने
आजमगढ़। नगरपालिका स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर के हाल में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्षो की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला ईकाई के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संजीव शर्मा को जिलाध्यक्ष, जीत बहादुर राय, प्रशांत राय को उपाध्यक्ष, संजय यादव को महामंत्री, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी को मंत्री, अतुल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस दौरान आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को और मजबूती मिली है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी संगठन के हित के लिए सदैव कार्य करेंगे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष फूलपुर मनोज गुप्ता, तहसील अध्यक्ष बुढ़नपुर आशीष निषाद, तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राजेंद्र यादव, लालगंज के कोषाध्यक्ष मानिक चंद गुप्ता, तहसील अध्यक्ष सगड़ी ध्यान चंद यादव, पूर्वांचल प्रभारी मकसूद आज़मी, विवेक पांडे, वरुण यादव, अनुराग यादव सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment