प्रयास के प्रयास से घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा
आजमगढ़। भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाली सामाजिक संगठन प्रयास की मदद से मंगलवार को एक और घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा। अजमतगढ़ ब्लाक में तैनात घूसखोर सेक्रेटरी श्रीराम पुत्र मल्लू राम प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प व सामुदायिक शौचालय के अवशेष भुगतान किये जाने को लेकर दस हजार रूपये रिश्वत मांगा था। उसे पकड़कर एंटी करप्शन की टीम जीयनपुर कोतवाली लायी जहां आवश्यक कार्यवाही चल रही है।सगड़ी तहसील क्षेत्र के पुरूषोत्तपुर कैथोली गांव निवासी पूर्व प्रधानपति अवधेश गौतम का अवशेष भुगतान को लेकर कई बार दौड़ाया जा रहा था। अवशेष भुगतान किये जाने के नाम पर पूर्व प्रधानपति से 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग किया। रिश्वत की मांग करने के बाद पीड़ित अवधेश गौतम ने बीते शुक्रवार को प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह से मुलाकात की। इसके बाद पीड़ित और प्रयास अध्यक्ष रणजीत गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचे। मंगलवार को एंटी करप्शन के निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में टीम जिलाधिकारी से मिली। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के लिपिक रिजवान अहमद व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक शिशिर सिंह को सरकारी गवाह के रूप में लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी के बताये गये स्थान पर पहुंची।
रजादेपुर में पीड़ित पूर्व प्रधानपति अवधेश गौतम ने जैसे ही केमिकल लगे दस हजार रूपये ग्राम पंचायत अधिकारी को पकड़ाया वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीराम को पकड़कर जीयनपुर कोतवाली पर लायी। जहां उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment