सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास की सफाई 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी


        आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाली जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण किए बिना ऑफिस से नहीं जाएगाl उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए ।
        जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए दिए l उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसे तत्काल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका विवरण कार्यस्थल पर लगाएं । उन्होंने कहा कि यदि कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है तो उसका भी कारण दर्ज करें l जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास की सफाई 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि तत्काल झाड़ी, पोल तथा जर्जर अवस्था में लगी जाली को तत्काल बदल दें l उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में ट्रांसफार्मर के आसपास गंदगी एवं पौधे नहीं होने चाहिएl जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं नगरपालिका के अधिकारियों को तत्काल जनपद का भ्रमण कर सड़कों की स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिएl उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे एवं डिवाइडर पर घास फूस नहीं मिलना चाहिए, सारे डिवाइड को पेंट कर दिया जाएl उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी किसी भी दशा में नहीं रुकना चाहिएl सम्बंधित अधिकारी तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे लगे अवैध होर्डिंग, पोस्टर को तत्काल हटाया जाए, अवैध होर्डिंग पोस्टर लगाने वाले के विरुद्ध नोटिस जारी करें l
        जिलाधिकारी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में फैले वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डीपीआरओ तथा अधिशासी अधिकारियों को तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl उन्होंने सभी अस्पतालों, सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि पूरे जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फागिंग, सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए l उन्होंने कहा कि गांवों में भी घरों के आसपास की झाड़ियों की सफाई कर एंटी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करेंl उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि कस्बे के सभी अस्पतालों, कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के आसपास दवाओं का छिड़काव एवं सड़कों की मरम्मत किया जाना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि सड़कों को रिपेयर कर गड्ढा मुक्त किया जाना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि बेलइसा, सर्किट हाउस तथा रेलवे स्टेशन के आसपास सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि शहर के सभी फ़ौबारों को चेक कर चलाया जाना सुनिश्चित करें l
            जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद की सभी गौशालाओं की व्यवस्था ठीक कराएंl उन्होंने कहा कि गौशाला के अंदर खड़ंजा एवं पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक करें तथा कीचड़ आदि नहीं होना चाहिए l उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए भूसा एवं हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि जहां पर गाय/गोवंश कम है, वहां पर दूसरे गौशाला से लाकर शिफ्ट करें l उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कहीं भी छुट्टा जानवर घूमते हुए नहीं मिलना चाहिए l उन्होंने कहा कि गौशाला में रहने वाले सभी जानवरों की जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौशालाओं में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो लगातार निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि रात्रि में भी भ्रमण कर जानकारी लेते रहे l  जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओ/ लाभार्थियों का पोस्टर होर्डिंग आदि बनवाकर शहर के सभी चौराहों एवं सड़कों के किनारे लगवाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने मिशन शक्ति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा कर आवश्यक व्यवस्थाओं प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए ।
        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या