अधिकाधिक संख्या में महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है-संगम सिंह


        आजमगढ़। उप कृषि निदेशक संगम सिंह ने बताया कि कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु किसान कल्याण मिशन अन्तर्गत प्रदेश में कृषकों/महिलाओं की सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘‘ (किसान पाठशाला-5.0) कार्यक्रम का संचालन जनपद में प्रथम माड्यूल दो दिवसीय दिनांक 14 सितम्बर 2021 एवं 15 सितम्बर 2021 तथा दितीय माड्यूल दो दिवसीय दिनांक 20 सितम्बर 2021 एवं 21 सितम्बर 2021 को प्रस्तावित है, जिसमें अधिकाधिक संख्या में महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जनपद की चयनित कुल 205 ग्राम सभाओं में चालू वर्ष 2021-22 में पाठशालाओं का संचालन प्रशिक्षित विभागीय एवं संवर्गीय ट्रेनरों द्वारा प्राथमिक पाठशाला/सार्वजनिक भवन पर अपरान्ह 02ः30 बजे से 05ः30 बजे तक उपरोक्त अंकित तिथियों में किया जायेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषक आय वृद्धि किये जाने हेतु किसान पाठशाला में कृषकों को कोरोना काल में कृषि कार्य को करते समय अपनायी जाने वाली सावधानियां, मृदा स्वास्थ्य, खरीफ फसल प्रबन्धन, विभिन्न योजनान्तर्गत कृषकों को देय सुविधायें, दूसरे दिन कृषि उत्पादक संगठन/कम्पनी, जैविक खेती/प्राकृतिक खेती/जीरो बजट खेती/यौगिक खेती, मुल्य संवर्धन, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के उपाय इत्यादि पर ट्रेनरों द्वारा तकनीकी जानकारी दी जायेगी। विगत वर्ष की अपार सफलता के उपरान्त जनपद के समस्त सम्मानित महिला कृषकों/पशुपालकों/उद्यमियों के अतिरिक्त समस्त कृषक साथियों से अनुरोध है कि किसान पाठशाला में प्रतिभाग करते हुए कृषि के अतिरिक्त मत्स्य/रेशम/पशुपालन/उद्यान एवं मण्डी परिषद से सम्बन्धित योजनाओं एवं प्रदत्त सुविधाओं तथा इसे क्रियान्वित किये जाने के उपायों से परिचित हों, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप आपकी आय में आशानुरूप वृद्धि करायी जा सके एवं इन किसान पाठशालाओं के संचालन की सार्थकता सिद्ध हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या