24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत
आजमगढ़। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छः आजमगढ़ व तीन मऊ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जनपद के शहर कोतवाली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे व 55 वर्षीय शिवानन्द तिवारी की शाम में 5ः05 पर मौत हो गई। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के 68 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की प्रातः 7ः30 बजे, तहबरपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार 6ः15 बजे मौत हुई। इनके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र की 42 वर्षीय ममता निगम की बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे, उपजिलाधिकारी सदर के आवासीय कालोनी मोहल्ला रैदोपुर निवासी 67 वर्षीय कमलाशंकर बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे मौत हो गयी। दूसरी तरफ मऊ के कोतवाली निवासी 65 वर्षीय अनिल अग्रवाल बुधवार को दिन में 11ः35 बजे, 60 वर्षीय सुषमा तिवारी को बुधवार को 7ः15 बजे, 50 वर्षीय प्रतिमा मांडेय बुधवार की प्रातः 5ः15 बजे मौत हो गयी नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत् सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, म...