आजमगढ़। दिनांक 19.04.2021 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह का0 धीरज गुप्ता , का0 राजेश यादव, व म0का0 दिव्यांशी के कलस्टर मोबाईल में भ्रमण के दौरान समय करीब 08.20 बजे प्रातः मतदान केन्द्र भदसारी के पास में संजय राय द्वारा वोटरो को रोककर भडकाने व विपक्षी प्रत्याशी के समर्थित मतदाताओ को धमकी देने तथा पुलिस फोर्स के द्वारा संजय को मतदान केन्द्र से 100 मी0 की दूरी पर रहने की बात बताने को लेकर संजय राय पुत्र रामानन्द राय, तारकेश्वर राय पुत्र श्री पारसनाथ, स्नेह कुमार राय पुत्र स्व0 उमाशंकर राय, राजीव कुमार राय पुत्र स्व0 रामानन्द राय,धर्मेन्द्र राय कुमार पुत्र फूलचन्द राम, घनश्याम पुत्र गोवर्धन ,अवधेश कुमार पुत्र शान्ता प्रसाद, मन्तोष कुमार राम पुत्र रामचन्दर राम, सुजीत कुमार राम पुत्र लच्छी राम,सतीश सरोज पुत्र जगन्नाथ सरोज, इन्द्रजीत पुत्र लछ्छीराम मनोज सरोज पुत्र स्व0 शिवमूरत सरोज, सूर्यभान राम पुत्र मुन्नीराम, मिथुन पुत्र सुबास श्रीनाथ पुत्र दरबारी, दिनेश पुत्र रामानन्द राय विनय राय पुत्र स्व0 रमाशंकर राय, अरूण राय पुत्र रामानन्द राय व अन्य 50-60 लोग न...