एक अदद तमंचा अवैध व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चेकिंग संदिग्ध/वांछित व्यक्तियों के अभियान के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र व HS चेकिंग में मामूर थे कि दौराने चेकिंग ग्राम मैनपारपुर में पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया कि शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया को अपना नाम पप्पू यादव उर्फ दीपचन्द पुत्र बृजराज साकिन मैनपारपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया तथा उपरोक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गय़ी तो एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। अवैध असलहा की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- - 80/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बता रहा है कि साहब असलहा अपने पास रखता हूँ जिससे लोगों मे भय बना रहता है।