ट्रक ड्राईवर से पैसा छिनने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार
आजमगढ़। अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक आज 16.04.2021 को उ0नि0 लाल बहादुर विन्द प्रभारी चौकी – बूढ़नपुर थाना अतरौलिया मय हमराह का0 कौस्तुभ कुमार व का0 हरिभान सिंह के चौकी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व चेकिंग अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति हेतु बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि समय करीब 08.10 बजे कप्तानगंज की तरफ से एक सफेद रंग ECO SPORT कार आती हुई दिखाई पड़ी कि चेकिग हेतु हाथ दिखाकर रूकने हेतु इशारा किया गया तो चालक कार को बिना रोके आगे बड़ा कर दाहिनी तरफ अतरैठ की रोड पर बढ़ा दिया कि सन्देह होने पर कार का नम्बर देखा गया तो कार पर UP78EP7858 अंकित है। जो मु0अ0सं0- 62/21 धारा 384/392/323 भादवि की घटना मे प्रयुक्त वाहन का नम्बर है। सन्देह होने पर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल से भागे हुए कार का पीछा किया गया तो लगभग दो किला मीटर जाते-जाते शेरवां नदी पुलिया के पास ओवरटेक करके रोक लिया...