Posts

जिला पंचायत सदस्य पद की घोषणा के साथ भाजपा मेें सुलगने लगी बगावत की चिंगारी

Image
               मऊ। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा ने अपने समर्थित प्रत्याशी की घोषणा करते ही पार्टी में बगावत की चिगारी सुलगने लगी है। पहले से अपने प्रचार में जुटे पार्टी के कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बागी तेवर दिखाते हुए चुनाव लड़ने का एलान करने लगे हैं। हालांकि अभी नामांकन नहीं हुआ है, ऐसे में पार्टी के नेता नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास में जुट गए हैं।           तहसील क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के वार्ड दुबारी, धर्मपुर विशुनपुर, मर्यादपुर, केशवपुर-सुल्तानीपुर, सिपाह, दरगाह और रसूलपुर से सदस्य पद का चुनाव लड़ने के लिए काफी संख्या में भाजपा से टिकट के लिए दावेदार आवेदन करते हुए क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ युद्धस्तर पर प्रचार में जुटे हुए थे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य पद के लिए टिकट से वंचित हो गए। इसमें कुछ दावेदार तो चुनाव से तौबा कर लिए हैं...

पंचायत चुनाव में पर्चा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । दिनाकं 11.04.2021 को वादी शिवपाल सिंह S/O कालिका सिंह निवासी टेकमलपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये जिसमें विपक्षी राम नरेश यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम खैरपुर जगजीवन थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने मो0 नं0-8948117261 से मेरे मो0 नं0-9140750578 पर फोन करके पर्चा वापसी करने की धमकी देने व पर्चा वापसी न करने पर जाने से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल कि दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2021 धारा 386/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी/की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव मय हमराह कां0 दीपक यादव के थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2021 धारा 386/506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त रामनरेश यादव पु...

कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार

Image
               आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत सर्विलांस गतिविधियों के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुए, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। दिनॉक 10/11 अप्रैल 2021 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण की विभिन्न तकनीकों से की गयी जॉच की रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम चकिया सुलेमापुर, तहसील फूलपुर, 2-राजस्व ग्राम मिल्कीपुर, फूलपुर, 3-राजस्व ग्राम गालिबपुर, फूलपुर, 4-सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र, फूलपुर के सामने गली, न0पं0 फूलपुर, 5-मुहल्ला रैदोपुर, न0पा0परि0 आजमगढ़, 6-मुहल्ला दलसिंगार, न0पा0परि0 आजमगढ़, 7-मुहल्ला एलवल, न0पा0परि0 आजमगढ़, 8-जजेज कालोनी, सिविल लाइन्स, न0पा0परि0 आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम शाहगढ़, तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम देवली आइमा, तहसील सदर, 11-राजस्व ग्राम मतौलीपुर, तहसील सदर, 12-राजस्व ग्राम गम्भ...

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू, लखनऊ में 31 मरीजों की मौत

Image
लखनऊ। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 15,353 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों में संख्या बढ़कर 71,241 हो गई। सबसे ज्यादा खराब हालात लखनऊ के हैं जहां कुल 4444 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी है जहां कोरोना का ऐक्टिव केस 8,263 हैं। कोरोना के रविवार को आए आंकड़ों में 15,353 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना के 4,444 नए मरीज सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी है जहां 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, नोएडा में 219 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जिन कोरोना मरीजों की मौत हुई उनमें से सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ के रहे। कुल 67 मरीजों में से 31 मरीजों की मौत लखनऊ में हुई। जबकि प्रयागराज में 9, कानपुर 8 मरीजों की मौत हुई।           संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार पार हो गई। रविवार को लखनऊ में 20...

खेल से विशेष ऊर्जा का संचार होता है वहीं फुटबाल खेल स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम खेल हैं-एसके सत्येन

Image
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन के बैनर तले जिला फुटबाल लीग चैम्पियनशिप आजमगढ़ की शुरूआत स्टेडियम में रविवार को हुई। शुभारंभ के मुख्य अतिथि आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता एसके सत्येन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फुटबाल खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैच का आगाज किया। जिसमें पहला मैच शिब्ली कालेज व डीएवी कालेज की बीच खेला गया। शिब्ली कालेज ने डीएवी कालेज को 7-4 से हराया।                इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता एसके सत्येन ने कहा कि खेल से विशेष ऊर्जा का संचार होता है वहीं फुटबाल खेल स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम खेल हैं। उन्होंने कहा कि जिले में फुटबाल खेल उपेक्षित था लेकिन इस आयोजन से लग रहा है कि डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन के प्रयासों से अब फुटबाल को बढावा मिलेगा, जिसके लिए अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह व सचिव भूपेन्द्र शर्मा व एसोसिशन के समसत पदाधिकारी व कार्यकर्ता बधाई के पा...

संगठन का मूल मंत्र है जो वंचित हैं हम उनके लिए चिंतित हैं-रणजीत सिंह

Image
350 विभिन्न रोगों के मरीजों का विभिन्न चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं इलाज किया गया           आजमगढ़। वंचितों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के उद्देश्य से प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अहिरौला ब्लाक के देवहटा प्राइमरी पाठशाला पर निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड काल से गुजर रहे लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए सैकड़ों लोगों को मास्क का वितरण किया गया तथा तमाम जिले के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच तथा दवाइयां दी गई।प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संगठन का मूल मंत्र है जो वंचित हैं हम उनके लिए चिंतित हैं। सुदूर ग्रामीण इलाके में बैठा व्यक्ति भी अच्छे इलाज तथा दवाईयों से वंचित न रह जाए इसलिए समय-समय पर संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्पों का आयोजन किया जाता है। शिविर में लगभग 350 विभिन्न रोगों के मरीजों का विभिन्न चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं इलाज किया गया। इस शिविर में लोटस हास्पिटल से अस्थि रोग विशेषज्ञ डा सुमन सौरभ, संतोष राय, दंत रोग विशेषज्ञ डा एके पाठक, फिजीशियन डा जे एन सिंह, रामकेश यादव, बाल रोग व...

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, सरकार ने जारी की नई गाईड लाइन

Image
          नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने अब पाबंदियां बढ़ा दी हैं डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लगाई गई नई पाबंदियों की लंबी लिस्ट जारी की है। आदेश के मुताबिक ये सभी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी।           हवाई यात्रा के जरिये महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को नेगटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा, ये रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नही होनी चाहिए. बिना नेगटिव रिपोर्ट के दिल्ली आने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा. हालांकि संवैधानिक और सरकारी महकमों के स्टाफ को इससे छूट रहेगी, अगर उनमें कोरोना के लक्षण नही हैं। दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, अकादमी, सांस्कृतिक, धार्मिक त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगाई गई सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी स्विमिंग पूल बंद...