संगठन का मूल मंत्र है जो वंचित हैं हम उनके लिए चिंतित हैं-रणजीत सिंह

350 विभिन्न रोगों के मरीजों का विभिन्न चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं इलाज किया गया

        आजमगढ़। वंचितों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के उद्देश्य से प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अहिरौला ब्लाक के देवहटा प्राइमरी पाठशाला पर निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड काल से गुजर रहे लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए सैकड़ों लोगों को मास्क का वितरण किया गया तथा तमाम जिले के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच तथा दवाइयां दी गई।प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संगठन का मूल मंत्र है जो वंचित हैं हम उनके लिए चिंतित हैं। सुदूर ग्रामीण इलाके में बैठा व्यक्ति भी अच्छे इलाज तथा दवाईयों से वंचित न रह जाए इसलिए समय-समय पर संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्पों का आयोजन किया जाता है। शिविर में लगभग 350 विभिन्न रोगों के मरीजों का विभिन्न चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं इलाज किया गया। इस शिविर में लोटस हास्पिटल से अस्थि रोग विशेषज्ञ डा सुमन सौरभ, संतोष राय, दंत रोग विशेषज्ञ डा एके पाठक, फिजीशियन डा जे एन सिंह, रामकेश यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डा डीपी सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डा हरगो¨वद विकर्मा, डा हरिश्चंद्र यादव के साथ-साथ हेनिमन यूनिट से डा एच एन पाठक, डा वीरेंद्र पाठक,डा वीरेंद्र त्रिपाठी, डा अभिलाष पाठक, लालचंद्र राम,डा दिलीप श्रीवास्तव, डा ज्योतिर्मयी उपाध्याय ने अपना चिकित्सकीय परार्मश दिया। इस अवसर पर नरेंद्र निक्कू, हनुमान प्रजापति, राम कुंवर सिंह, इंजी सुनील यादव शिवराम यादव सहित तमाम साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या