उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू, लखनऊ में 31 मरीजों की मौत


लखनऊ। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 15,353 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों में संख्या बढ़कर 71,241 हो गई। सबसे ज्यादा खराब हालात लखनऊ के हैं जहां कुल 4444 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी है जहां कोरोना का ऐक्टिव केस 8,263 हैं। कोरोना के रविवार को आए आंकड़ों में 15,353 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना के 4,444 नए मरीज सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी है जहां 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, नोएडा में 219 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जिन कोरोना मरीजों की मौत हुई उनमें से सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ के रहे। कुल 67 मरीजों में से 31 मरीजों की मौत लखनऊ में हुई। जबकि प्रयागराज में 9, कानपुर 8 मरीजों की मौत हुई।
        संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार पार हो गई। रविवार को लखनऊ में 20,195 सक्रिय मरीज हो गए तो वहीं प्रदेश में यह संख्या 71,241 पहुंच गई है। हालांकि ठीक होने वाले मरीज भी रविवार को कुछ बढ़े हैं। शहर में जहां कुल 913 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए हैं तो 2,749 मरीज प्रदेश में ठीक हो गए हैं। यूपी में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। स्कूल-कॉलेज पूर्व निर्धारित परीक्षाएं करवा सकेंगे। जरूरत के हिसाब से स्टाफ भी बुलाया जा सकेगा। वहीं, सार्वजनिक कार्यक्रमों में अब खुले स्थान पर अधिकतम 100 और बंद हॉल में अधिक 50 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। पहले यह संख्या दोगुनी थी।
        मेरठ में करीब छह महीने के बाद एक बार फिर एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 210 पार कर गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1195 हो गई है। मेरठ जोन में गौतमबुद्धनगर 1121 एक्टिव केस के साथ दूसरे स्थान पर तो गाजियाबाद 695 एक्टिव केसेज के साथ तीसरे स्थान पर है। वेस्ट यूपी के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरनगर में 745 एक्टिव केस हैं। सहारनपुर में एक्टिव मामलों की संख्या 603 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सहारनपुर में संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है। मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हुई है। मुजफ्फरनगर में 168 मरीज संक्रमित मिले हैं। बिजनौर जनपद में 92 कोरोना नए मामले सामने आए हैं। शामली में 51 तो बागपत में 12 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वेस्ट यूपी में कुल 609 नए केस सामने आए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या