मिड डे मील खाने के बाद अचेत छात्रा की मौत
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर में मिड डे मील खाने के बाद कक्षा एक की छात्रा अचेत हो गई। बाद में उसकी मौत होने पर विद्यालय परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जनता का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था। बताते हैं कि गुंजन (6) पुत्री जीवन राम बुधवार को ड्रेस पहनकर विद्यालय पहुंची थी। एमडीएम में बनी खिचड़ी खाने के बाद वह अचेत हो गई। बच्चों ने पास में बैठे अध्यापक को बताया तो उसे इलाज के लिए ले जाने के बजाय परिवार की एक लड़की से उसे घर ले जाने को कहा। वह छात्रा को लेकर आगे बढ़ी ही थी, तब तक परिजन पहुंच गए। छात्रा को लेकर वे अचेत हाल में सीएचसी सहतवार पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर आक्रोशित परिजन रोते-बिलखते शव लेकर वापस विद्यालय पंहुचे और वहीं शव को रखकर विलाप करने लगे। यह सुन कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। अध्यापकों के फोन पर पहुंचे अधिकारी।