2 पशु चोर गिरफ्तार
आजमगढ़।26.02.2021 को वादी मुकदमा श्री कमलेश यादव पुत्र फूलबदन सा0 भंगहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22/23.02.2021 की रात्रि मे खुद की भैंस चोरी हो जाने के बावत अज्ञात व्यक्तिंयो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान चोर/लूटेरे/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 27.02.2021 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराहियान के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऊचीगोदाम बाजार से मुकदमा अ0सं0 14/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अबूल कैश पुत्र नन्हे इरशाद निवासी ग्राम भीटीया मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 2. नसीम अहमद पुत्र दिलशेर अहमद ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
अभियुक्तगणो के द्वारा पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब हम बेरोजगार है मै नसीम अहमद पुत्र दिलशेर अहमद ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ व हमारे साथ अबूल कैश पुत्र नन्हे इरशाद निवासी ग्राम भीटीया मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ व बब्बू पुत्र लिट्टन, बुनेल पुत्र कल्लू, भोला पुत्र हजारी निवासीगण भीटीया मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर व आरिफ पुत्र मैनुद्दिन निवासी ग्राम लम्हनी महराजगंज बदलापुर जौनपुर के साथ मिलकर जिसमे आरिफ द्वारा अपने साथ एक पिकअप गाड़ी लेकर आता है हम सभी लोग साथ मिलकर रात के समय घर के दरवाजे पर बंधी भैंस को खोलकर गाड़ी मे लाद लेते है और रातो रात ले जाकर दूसरे जगह बेच देते है जो पैसा मिलता है वह आपस मे बाँट लेते है इससे हम लोगो के परिवार की परवरिश होता रहता है। दिनांक 22/23.02.2021 की रात्री भंगहा मे एक व्यक्ति के घर से भैस चुराये थे जिसमे ये सभी लोग शामिल थे इसके अलावा उसके बगल मे एक घर के पास दूसरी भैस खोलने का प्रयास किये लेकिन उसके घर के व्यक्ति को जाग जाने के उपरान्त हम लोग वहाँ से भाग गये। उक्त चोरी की हुई भैंस को रात मे ले जाकर आरिफ द्वारा बेच दिया गया है। हम लोगो का हिस्सा अभी आरिफ के पास ही है।
Comments
Post a Comment