शिक्षा से ही मानव जीवन की उन्नति होती है- मनीष यादव
आजमगढ़। गजाधर गुरूकुल नन्हकूदास महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रबन्धक मनीष यादव ने कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन की उन्नति होती है। शिक्षा के बिना जीवन में विकास नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती है उन्होंने समाज के विभिन्न आयोमों पर चर्चा की और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्राचीनकाल के आश्रम शिक्षा प्रणाली का आधुनिक विकल्प है। इस स्वंयसेवक/स्वंयसेविकस उपस्थित रहे निखिल विश्वकमा, रेखा यादव, पूजा यादव, सीता सिंह, जूही सिंह, आरजू आजाद, महरून निशा, अपूर्ण यादव, रंजना यादव, उपस्थित रहे। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डा0 राजेश कुमार पाण्डेय, प्राचार्य डा0 आशा त्रिपाठी, अमन सिंह, बीरबल राम रविप्रकाश मौय्र्र प्रमोद याद, विनीत मिश्रा, मदन सोनी, सर्वेश यादव, विवके यादव अफजल आजमी, सुमन देवी आदि उपस्थित रहे।