परदहा काटन मिल को चालू करेगी योगी सरकार
मऊ । करोड़ों की लागत से लंबे समय से बंद चल रही परदहां काटन मिल के दिन जल्द ही बहुरने के आसार हैं। औद्योगिक विभाग कार्यालय कानपुर मुख्यालय की तरा। अगर मिल चालू होती है तो 500 बुनकरों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं जनपदवासियों के लिए उद्योग लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा। एक जमाना था जब करोड़ों की लागत सेफ से प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। प्रशासन ने रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। जल्द ही परदहां चीनी मिल पर सरकार की तरफ से निर्णय आएगा और इसका कायाकल्प शुरु होग बनी स्वदेशी काटन मिल से बुनकरों को सस्ता व गुणवत्तापरक धागा मिल जाता था। सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिलने के साथ काफी संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा था। मगर दो दशक से मिल बंद होने के कारण श्रमिकों के साथ ही बुनकरों को महंगे दर पर धागा मंगाना पड़ रहा है। वर्ष 2017 में ही योगी सरकार ने बंद मिल को चालू करने का ऐलान किया था। लगता है अब सरकार की नजरें परदहां मिल की तरफ पड़ने लगी है।
Comments
Post a Comment